.

अफगानिस्तान में अगवा हुए भारतीयों के परिजनों ने केंद्र से लगाई गुहार, कहा- सुरक्षित वापस लाएं सरकार

अफगानिस्तान में किडनेप किए गए भारतीय मजदूरों के परिजनों ने केंद्र सरकार से उन्हें बचाने की गुहार लगाई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 May 2018, 01:34:47 PM (IST)

गिरीडीह:

अफगानिस्तान में अगवा किए गए भारतीय मजदूरों के परिजनों ने केंद्र सरकार से उन्हें बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने केंद्र सरकार को आवेदन देकर इस मामले में दखल देने की गुहार लगाई है।

बता दें कि 6 मई को केईसी इंटरनेशनल कंपनी के 7 मजदूरों को तालिबान ने कथित रूप से अगवा कर लिया था। इन 7 मजदूरों में 6 भारतीय भी शामिल हैं।

इन 6 भारतीयों के परिवारों में से 4 के परिजन झारखंड के गिरीडीह और हजारीबाग से हैं। इस परिजनों ने केंद्र से इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

एक परिजन ने कहा, 'हमने सरकार से हस्तक्षेप करने के लिए आवेदन किया है। ताकि हमारे परिजन सुरक्षित घर लौट सकें।'

और पढ़ें: महातिर मोहम्मद होंगे मलेशिया के नए प्रधानमंत्री

इसी बीच स्थानीय पुलिस परिजनों और राज्य सरकार के बीच समन्वय बनाए हुए है।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकार को यह मामला पता है और वह पूरी कोशिश कर रही हैं पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने की। हम कोशिश कर रहे हैं कि उन लोगों को भारत भारत वापस बुलाया जाए।'

6 मई को ही विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह अफगानिस्तान के अधिकारियों से इस मामले में संपर्क बनाए हुए हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इन सभी को पुल-ए-खोमरी शहर के बाग-ए-शमल गांव से किडनेप किया गया है।

और पढ़ें: कर्नाटक में आज शाम थम जाएगा चुनावी प्रचार, 12 मई को होगा मतदान