.

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो जैश आतंकियों को किया ढेर, हथियार बरामद

पुलवामा हमले के बाद सेना ने घाटी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. शुक्रवार को सुरक्षबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Feb 2019, 09:42:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

पुलवामा हमले के बाद सेना ने घाटी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. शुक्रवार को सुरक्षबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियारों को भी बरामद किया है. फ़िलहाल आतंकियों की पहचान अभी हो नहीं पाई है. बता दें कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था और पुलिस ने स्थानीय लोगों से मुठभेड़स्थल से दूर रहने की अपील की थी.

दक्षिण कश्मीर के अतुल कुमार गोयल ने कहा, 'जैश-ए-मोहम्मद के दो शीर्ष आतंकियों को मार गिराया है. कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ है. जनता से अनुरोध है कि वह तब तक ऑपरेशन वाले स्थल न जाये जब तक कि वह सैनिटाईज न हो जाये.'

DIG South Kashmir Atul Kumar Goel: Two top terrorists of Jaish-e-Mohammed were eliminated. There was no collateral damage & no injuries to security personnel. Identities yet to be ascertained. The public is requested not to venture into the operational area until it is sanitised. pic.twitter.com/wxCnqUr2c2

— ANI (@ANI) February 22, 2019

वर्तमान में अतुल कुमार गोयल उत्तरी कश्मीर के डीआईजी हैं. उन्हें सरकार द्वारा दक्षिण कश्मीर के डीआईजी के रूप में तबादला किया गया था, लेकिन उन्होने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है. 

Atul Kumar Goel is still DIG North Kashmir. He was transferred by the government as DIG South Kashmir but has not yet taken charge. https://t.co/d3Fp2IrVGy

— ANI (@ANI) February 22, 2019

 और पढ़ें: आतंकी हाफिज के संगठनों पर बैन लगाने पर बोले वीके सिंह, पाक पर बढ़ रहा अंतर्राष्ट्रीय दबाव 

एक इनपुट के आधार पर, सुरक्षाबलों ने सोपोर के वारपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन का अभियान चलाया था. एक अधिकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. बता दें कि गुरुवार को सोपोर के सहायक उपायुक्त ने इलाके में धारा 144 लागू करने की जानकारी दी थी. गुरूवार रात को जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में आर्मी कैंप के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया. पुलिस के मुताबिक, 34 राष्ट्रीय राइफल के नगिशरण कैंप के पास हलचल देखी गई थी.