.

जम्मू-कश्मीर: BSF की शहीद जवान को श्रद्धांजलि, छुट्टी पर घर आए रमज़ान को आतंकियों ने घर में घुस कर मारा था

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इस फायरिंग में घर के तीन अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Sep 2017, 01:31:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोर में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान रमीज़ अहमद की घर में घुसकर नृशंस हत्या के बाद शहीद जवान के अंतिम यात्रा पर बीएसएफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

आतंकी बुधवार रात बीएसएफ जवान रमज़ान पर्रे के घर घुस आए थे और उसे ज़बरदस्ती खींच कर घर से बाहर लाने लगे। जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो आंतकियों ने उन पर भी हमला कर दिया। 

इस वारदात में रमज़ान के परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए और आंतकियों ने रमज़ान को गोलियों से छलनी कर दिया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीएसएफ जवान ने 'जय हिंद' बोलते हुए शहादत हासिल की। 

घटना के बाद शहीद जवान के घर पड़ोसियों का तांता लगा रहा।  

बीएसएफ ने बताया था, 'कॉन्सटेबल रमीज पारे बीएसएफ की 73वीं बटालियन में तैनात थे। वह छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। कायराना हमले में आतंकियों ने उनकी आज (बुधवार) हत्या कर दी।'

J&K:Three of #RameezAhmadParray's family members were also injured in firing by terrorists last night, in Bandipora's Hajin(Earlier visuals) pic.twitter.com/tcUjda8t5W

— ANI (@ANI) September 28, 2017

जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर घर आए BSF जवान की आतंकियों ने की हत्या

रमज़ान बांदीपोरा के हाजिन के रहने वाले थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात के करीब 9:45 बजे आतंकियों ने घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की।

पुलिस ने कहा, 'जब रमज़ान को आतंकी घर के बाहर ले जा रहे थे परिवार के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आतंकियों ने अधाधुंध फायरिंग की जिससे रमीज़ की मौके पर ही मौत हो गई। उसके परिवार के सदस्य पिता, भाई और चाची घायल हो गए।'

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी मई महीने में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर फयाज की घर में घुसकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: 'सेक्सी दुर्गा' फिल्मोत्सव के लिए नामंजूर, निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने छेड़ी लड़ाई

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें