.

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Mar 2019, 05:31:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इससे पहले 11 मार्च को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश आतंकी को मार गिराया था. मुठभेड़ में ढेर आतंकी सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक था. 

इससे पहले त्राल में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत नागरिक की पहचान मोहसिन के रूप में हुई है. इस मामले में और जानकारी का इन्तजार है. बता दें कि शनिवार को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

और पढ़ें: नीरव मोदी की गिरफ़्तारी बोली कांग्रेस, चुनाव जीतने के लिए वापस ला रही सरकार

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने खुशबू जान को उस समय नजदीक से गोली मार दी, जब वह अपने गांव वेहिल में थीं. वहींं 14 मार्च को अनंतनाग में नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता पर हमले के बाद  पुलवामा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक की हत्या कर दी थी.