.

ओवैसी ने कहा, आतंकी हमले बीजेपी-पीडीपी सरकार की नाकामी का नतीजा, बैठ कर खा रहे मलाई

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी-पीडीपी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है ये घटनाएं दोनों सरकारों की नाकामी है और इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिये।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Feb 2018, 02:32:55 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी-पीडीपी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है ये घटनाएं दोनों सरकारों की नाकामी है और इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिये।

शनिवार को सुंजवान सैन्य शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था। मंगलवार को भी वहां पर तलाशी अभियान चल रहा है। तलाशी के दौरान एक और जवान का शव बरामद होने के बाद जम्मू में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

इधर श्रीनगर के करन नगर में सुरक्षा बलों ने सीआरपीएफ कैंप के पास छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सीआरपीएफ कैंप की तरफ बढ़ रहे दो आतंकी सोमवार को फायरिंग के बाद छिप गए गए थे। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

और पढ़ें: पत्नी भारत में छोड़कर भागने वाले NRI पति घोषित होंगे भगोड़े

इस मुठभेड़ के दौरान सोमवार को सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) का हवलदार घायल हो गया था।

इन आतंकी हमलों पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी-पीडीपी वाले दोनों बैथ के मलाई खा रहे हैं। कब तक ड्रामा करते रहेंगे ये लोग। ये इनकी नाकामी है। अब ये सोचना है कि इन तीज़ों की जिम्मेदारी किसकी है।'

और पढ़ें: हाफिज सईद का भारत के खिलाफ नया गेम प्लान, बच्चों को बना रहा मानव ढाल