.

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, 5 आतंकी ढेर

कुपवाड़ा के हलमतपुरा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में दो सेना के जवान और दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल वहां पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Mar 2018, 09:14:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

कुपवाड़ा के हलमतपुरा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में दो सेना के जवान और दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल वहां पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

मंगलवार से जारी मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। सुरक्षा बलों को देर शाम एक और आतंकी का शव मिला है। 

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

जिले के आरामपुरा इलाके में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना की पेट्रोल पार्टी पर फायरिंग की।

प्रवक्ता ने बताया कि रातभर चले आतंक रोधी ऑपरेशन रिपोर्ट लिखे जाने तक जारी थी।

सोमवार को चले ऑपरेशन में चार आतंकी भी मारे गए हैं।

जहां मुठभेड़ हो रही है वो इलाका कुपवाड़ा से 8 किलोमीटर दूर है और हलमतपुरा एलओसी के पास अंतिम गांव हैजो 20-25 किलोमीटर दूर है।

अधिकारियों का कहना है कि आतंकी घाटी में घुस आए थे और लोआब यो विलगाम में घुसने की ताक में थे।

और पढ़ें: कांग्रेस का पलटवार, कहा- BJP फर्जी खबरें बनाने की फैक्ट्री