.

कश्मीर पर फारूक अब्दुल्ला के विवादित बोल, PoK को बताया पाकिस्तान का हिस्सा

कश्मीर मसले पर बातचीत के लिए मोदी सरकार की तरफ से नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा पांच दिन के दौरे के बाद वापस दिल्ली आ गए हैं। हालांकि इस दौरान उनकी मुलाकात अलगावादियों से नहीं हुई।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Nov 2017, 11:26:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

कश्मीर मसले पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा के दिल्ली वापस लौटने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है।

फारूक अब्दुल्ला ने दिनेश्वर शर्मा के इस दौरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता।'

नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। उन्होंने बातचीत की है लेकिन केवल बातचीत समाधान नहीं है। यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का है। भारत सरकार को पाकिस्तान की सरकार के साथ बातचीत करनी चाहिए क्योंकि कश्मीर का एक हिस्सा उनके पास भी है।'

उन्होंने कहा, 'कश्मीर का जो हिस्सा भारत के पास है, वह भारत का हिस्सा है और चाहे कितनी भी जंग क्यों न हो जाए, ये नहीं बदलने वाला।'

यह भी पढ़ें: राहुल ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- संरचनात्मक बदलाव की ज़रूरत

फारूक ने कहा, 'अगर कश्मीर में भारत सरकार अमन चैन चाहती है तो उसे पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी होगी। इसमें कश्मीर के दोनों ही हिस्सों को स्वायत्तता देनी होगी।'

अब्दुल्ला ने कहा, 'पाकिस्तान के एक मंत्री ने बिल्कुल ठीक कहा है कि आप उस हिस्से को भूल गए हो जो पाकिस्तान के पास है।'

A Pak Minister very rightly said that you forget that the part which is yours was acquired by an Instrument of Accession. You forget Instrument of accession & say that the part is yours. If you talk about this being your part then remember the Instrument as well: Farooq Abdullah pic.twitter.com/tuBpr4cd5D

— ANI (@ANI) November 11, 2017

 

यह भी पढ़ें: सोमवार से लागू होगा ऑड-ईवन पार्ट 3, महिलाओं और टू व्‍हीलर को नहीं मिली छूट

नेशनल कांफ्रेंस नेता ने कहा, यदि आप अपने हिस्से की बात करते हो तो दूसरे हिस्से का भी ध्यान रखना चाहिए जो किसी और के पास है।'

The part which is with Pakistan belongs to Pakistan & this is India's part. If they want peace govt will have to talk to Pakistan & conclude that an autonomy be given to us as well as them: Farooq Abdullah pic.twitter.com/5bL0loxtBs

— ANI (@ANI) November 11, 2017

फारूक ने कहा, 'आजादी की मांग बेमानी है। कश्मीर चारों तरफ से जमीन और परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्रों से घिरा है। इसलिए आजादी की मांग उचित नहीं है।'

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीज़फायर उल्लंघन