.

जमीयत उलमा ए हिंद टोल फ्री नम्बर करने जा रही है जारी

मदरसों के सर्वे के दौरान आती है कोई परेशानी तो टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर ले सकते है मदद

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Sep 2022, 01:45:23 PM (IST)

highlights

  • टोल फ्री नंबर देशभर के अंदर जारी करने जा रही है
  • दिक्कत परेशानी होती है तो नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते है

देवबंद:

प्रदेश सरकार का फैसला की मदरसों का सर्वे होगा. इसको लेकर लगातार तरह-तरह की बयानबाजी और विरोध व समर्थन भी हो रहे हैं. अब इसी को लेकर जमीयत उलमा ए हिंद ने एक भी एक बड़ा फैसला लिया है. जमीयत उलमा ए हिंद जल्द ही एक टोल फ्री नंबर देशभर के अंदर जारी करने जा रही है. अगर किसी को कोई भी समस्या होती हो या मदरसों के सर्वे के दौरान कोई भी दिक्कत परेशानी होती है तो वह उस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते है. जमीयत उलमा ए हिंद के जिला सचिव मौलाना जहीन मदनी ने बताया कि जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने दिल्ली में एक बैठक की है और उसमें निर्णय लिया गया है कि जमीयत मदरसों के सर्वे को लेकर एक देश भर के अंदर टोल फ्री नंबर जारी करेगी जिससे किसी को भी कोई परेशानी हो तो वह मदद ले सकते है.

मदरसों को 10 हजार करोड़ रुपए का मिला दान

यूपी में मदरसों का सर्वे क्यों जरूरी है. इसके लिए एक डेटा जारी किया गया है. एनसीपीसीआर की रिपोर्ट के अनुसार मदरसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि मदरसों को करीब दस हजार करोड़ रुपये दान की मदद से प्राप्त हुए हैं. मगर हैरानी वाली बात है कि मदरसा के बच्चों के खाने पर खर्च पचास फीसदी तक कम हो गया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार ये पैसा जा रहा है.

 रिपोर्टः (मतीन खान)