.

ITBP के जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में तैयार कर रहे हैं देश का 'उज्जवल भविष्य'

इंडो तिब्बत बॉर्डर(आईटीबीपी) पुलिस छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में शिक्षा का अलख जगाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Jul 2018, 04:41:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

वो सरहद की सुरक्षा करते हैं, दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं और ज़रूरत पड़ी तो देश के भीतर सामाजिक दायित्व निभाने से भी नहीं चूकते हैं। इंडो तिब्बत बॉर्डर(आईटीबीपी) पुलिस छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में शिक्षा का अलख जगाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आईटीबीपी के जवान बच्चों को अक्षर ज्ञान सिखा रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को मजबूत बनने की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। नक्सल प्रभावित हदेली गांव के स्कूल में टीचर की कमी है। इस कमी को जवान पूरा कर रहे हैं।

स्कूल के टीचर बी कश्यप के मुताबिक, ' मैं इस स्कूल में अकेला शिक्षक हूं। अब आईटीबीपी के जवान मदद कर रहे हैं। वो बच्चों का क्लास ले रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को जूडो-कराटा भी सिखा रहे हैं.

वाकई, आईटीबीपी के जवानों का यह कदम काबिले तारीफ है जो दोनों मोर्चों पर अपने दायित्व का बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

और पढ़ें : चेन्नई: निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग गिरी, 1 की मौत 28 घायल