.

आयकर विभाग ने लालू की बेटी मीसा और बेटे तेजस्वी की बेनामी संपत्ति को किया जब्त

आयकर विभाग ने बेनामी प्रॉपर्टी मामले में लालू यादव की बेटी मीसा भारती की बेनामी संपत्ति को सीज़ कर दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Jun 2017, 08:17:45 AM (IST)

नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने बेनामी प्रॉपर्टी मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कथित बेनामी संपत्ति को जब्त किया है।

आयकर विभाग ने सोमवार को मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार और तेजस्वी यादव की बेनामी प्रॉपर्टीज़ को जब्त किया। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की पुष्टि की है। मीसा भारती को आयकर विभाग की दिल्ली की जांच शाखा में प्रस्तुत होने के लिए 2 नोटिस भेजे जा चुके थे लेकिन मीसा भारती इसमें नहीं पहुंची। 

आयकर विभाग ने 16 मई को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ कथित 1,000 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के सिलसिले में दिल्ली तथा उसके आसपास उनके 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Bharti was issued 2 summons to appear before Delhi investigation wing of IT dept but failed to appear. IT seized properties raided in May

— ANI (@ANI_news) June 19, 2017

आयकर विभाग ने लालू प्रसाद के अलावा, राजद सांसद पी.सी.गुप्ता के आवासों के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा व गुरुग्राम में कई कारोबारियों व रियल एस्टेट एजेंटों के आवास पर भी छापेमारी की थी।

मनोरंजन: ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोअर्स वाली पहली हस्ती बनी केटी पेरी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें