.

अफगानिस्तान में आईएस ने किया तालिबान के 10 आतंकवादियों का सिर कलम

अफगानिस्तान में कई इलाकों पर आतंकवादी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) के आतंकियों और तालिबान के आतंकियों के बीच जमकर संघर्ष चल रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jul 2017, 04:43:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में कई इलाकों पर आतंकवादी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) के आतंकियों और तालिबान के आतंकियों के बीच जमकर संघर्ष चल रहा है। इसी संघर्ष में आईएस ने तालिबान के 10 आतंकियों के कथित तौर पर सिर कलम कर दिए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक अखबार ने इस बात की पुष्टि की है। अखबार में छपी न्यूज के अनुसार पिछले हफ्ते दारबाज जिले के अकबालक गांव पर कब्जा कर लिया है। इसी दौरान उसने तालिबान के 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अफगानिस्तान सेना के नुमान ने बताया कि आईएस आतंकवादियों के एक समूह ने पूर्वी नांगरहार प्रांत के एक सुदूरवर्ती इलाके में दर्जन भर तालिबान आतंकवादियों को घेर लिया और उनके सिर कलम कर दिए।

बता दें कि नांगरहार के कई क्षेत्रों पर हक जमाने को लेकर आईएस और तालिबान के बीच पिछले कुछ हफ्तों से संघर्ष जारी है। इस दौरान दोनों के ही दर्जनों आतंकी मारे गए हैं।

और पढ़ें: महिला पर फिर हुआ एसिड अटैक, आदित्यनाथ ने दिया था सुरक्षा भरोसा

और पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश, एसिड अटैक पीड़ितों को नौकरी में दी जाए आरक्षण