.

IRCTC बेहतर सुविधाओं के साथ जल्द लॉन्च करेगी नई वेबसाइट और ऐप

रेलवे पैसेंजर्स की टिकट बुकिंग तेजी और आसानी से सुनिश्चित हो सके और यात्रा बेहतर तरीके से प्लान हो सकें, इसके लिये रेलवे जल्द ही अपनी एक नई वेबसाइट और ऐंड्रॉयड आधारित IRCTC मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Oct 2017, 09:37:18 AM (IST)

नई दिल्ली:

रेलवे पैसेंजर्स की टिकट बुकिंग तेजी और आसानी से सुनिश्चित हो सके और यात्रा बेहतर तरीके से प्लान हो सकें, इसके लिये रेलवे जल्द ही अपनी एक नई वेबसाइट और ऐंड्रॉयड आधारित IRCTC मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है।

इस नई वेबसाइट में आसान लॉग-इन और नेविगेशन सुविधा होगी। साथ ही अब टिकट बुकिंग के समय 'टाइम आउट' होने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नए फीचर्स के तहत पैसेंजर्स को कन्फर्म टिकट उपलब्ध होने की तारीख बताई जायेगी ताकि वे आसानी से अपनी यात्रा प्लान कर सकें। इसके अलावा तत्काल जैसी सेवाओं के दुरुपयोग को भी कम करने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शिवराज बोले मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

यात्रियों को रियल टाइम आधारित ट्रेन के आने और जाने का समय बताने के लिए एसएमएस अलर्ट भी भेजे जाएंगे। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे।

गौरतलब है कि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की मदद से रियल टाइम पर कोई भी ट्रेन का लोकेशन ट्रैक किया जा सकेगा। मौजूदा समय में लोकल स्टेशन अधिकारी ही ट्रेन के आने-जाने का समय बताते हैं।

पैसेंजर्स को देरी की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जायेगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: EC आज कर सकता है तारीखों का ऐलान, विपक्ष ने उठाए हैं सवाल