.

ईरान ने फिलिस्तीन के हमास को काली सूची में डालने के ब्रिटेन के फैसले की निंदा की

ईरान ने फिलिस्तीन के हमास को काली सूची में डालने के ब्रिटेन के फैसले की निंदा की

IANS
| Edited By :
21 Nov 2021, 12:35:01 PM (IST)

तेहरान: ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने फिलीस्तीनी इस्लामिक रेसिस्टेंस मूवमेंट (हमास) को आतंकवादी संगठन घोषित करने के ब्रिटेन के फैसले की निंदा की है।

अब्दुल्लाहियन ने शुक्रवार आधी रात से पहले एक ट्वीट में लिखा, फिलिस्तीन के लिए राजनीतिक समाधान स्वदेशी निवासियों (मुस्लिम, यहूदी और ईसाई) के बीच एक जनमत संग्रह में निहित है।

उन्होंने कहा, तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर फिलीस्तीनियों के अधिकारों को कुचला नहीं जा सकता।

ब्रिटिश आंतरिक मंत्री प्रीति पटेल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम के तहत हमास को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए काम किया।

लंदन ने हमास की सशस्त्र शाखा इज्ज एड-दीन अल-कसम ब्रिगेड को 2000 से एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.