.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं के जज़्बे को किया सलाम

पीएम मोदी ने भी अपने संदेश में नारी-शक्ति की अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Mar 2017, 01:08:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को देश के विकास में महिलाओं के योगदान की सराहना की और लोगों से लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने काी अपील की है।

राष्‍ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा है, 'अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत और दुनिया के सभी हिस्सों में रहने वाली महिलाओं का हार्दिक अभिनंदन और शुभकामनाएं। भारतीय महिलाओं की विभिन्न पीढि़यों ने हमारे देश के विकास और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है।'

मुखर्जी ने कहा, आज के दिन मैं भारत के लोगों से आहवान करता हूं कि वे लैंगिक समानता और महिलाओं के वास्तविक सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं।

On this day, I call upon people of India to reaffirm their commitment to gender equality & true empowerment of women #PresidentMukherjee

— President of India (@RashtrapatiBhvn) March 8, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संदेश में नारी-शक्ति की अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की।

मोदी ने कहा कि जहां तक महिलाओं की बात है, केंद्र सरकार की विभिन्न पहलें आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक समानता को सुगम बनाने की कोशिश करती हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, जहां तक नारी-शक्ति की बात है, भारत सरकार की विभिन्न पहलें आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता को सुगम बनाने की कोशिश करती हैं।

GoI’s various initiatives seek to facilitate economic empowerment, self-reliance & social equality as far as Nari Shakti is concerned.

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2017

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण को सलाम करता हूं।

Saluting the indomitable spirit, determination & dedication of Nari Shakti on International Women's Day.

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2017