.

देशभर के अखबारों से लेकर सोशल मीडिया पर छाया रहा राहुल-मोदी का 'हग'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी स्पीच के बाद पीएम मोदी को पहले हग किया

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Jul 2018, 12:20:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

देशभर में सोशल मीडिया से लेकर अखबारों में राहुल गांधी का पीएम मोदी को 'हग' (गले लगाना) और 'विंक' (आंख मारना) करने वाली फोटो और वीडियो छाई हुई है। शुक्रवार को सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर हुई गरमा-गरम चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी स्पीच के बाद पीएम मोदी को पहले 'हग' किया, फिर उन्हें देख कर 'विंक' भी किया।

बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों को राहुल गांधी को ट्रोल करने का एक ओर मौका मिल गाया। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक में उनके 'हग' और 'विंक' करते हुए वीडियो और फोटो छाए रहे।

शनिवार को हिंदी-अंग्रेजी के सभी अखबारों ने इस फोटो को कवर पेज पर छापा। साथ ही इस मुद्दे को समाचार बनाते हुए प्रमुखता से छापा। हिंदी के अखबार ने लिखा कि 'पीएम मोदी को दी झप्पी...आंख मारी'। वहीं हिंदी के ही दूसरे अखबार ने लिखा कि 'अतिउत्साह में मर्यादा भूले राहुल गांधी'।

ट्विटर, फेसबुक पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली। अनुभवी पत्रकार बरखा दत्त ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि 'अब नज(कोहनी से छूना) और विंक का दौर चला गया, अब दौर है हग और विंक का।'

Instead of Nudge Nudge Wink Wink it's now 'Hug-Hug Wink-Wink' !! #RahulKiGandhigiri #TheHug #RahulhugsModi

— barkha dutt (@BDUTT) July 20, 2018

एक ट्विटर यूजर सुनंदा पांड्ये ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बीजेपी गले लगाने वाली बात को बेवजह इतना तूल दे रही है।' 

BJP's supporters are showing way more outrage over a man hugging another than they have ever showed over a man lynching another.#RahulhugsModi

— Sunanda Pandey (@Sunanda_26) July 20, 2018

वहीं एक दूसरे यूजर सरल पटेल ने इस पूरी स्थिति पर हल्का फुल्का जोक बनाने हुए ट्वीट किया कि 'भविष्य में पीएम बनने वाले ने जाने वाले पीएम को हग दिया।'

Future Prime-Minister gives a warm love filled hug to the outgoing Prime-Minister. #HugNotHate #NoConfidenceMotion #RahulGandhi #RahulHugsModi pic.twitter.com/ou0lofmrzt

— Saral Patel (@SaralPatel_) July 20, 2018

यह रोचक रहा कि, जहां एक और राहुल को लोग उनके इस कदम के लिए ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनके इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं। एक यूजर कृष्ण मुरारी सिंह ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए लिखा कि 'राहुल ने पीएम मोदी को 'hugplomacy' का पाठ पढ़ाया है।'

Today Modiji may have felt the tremors of hugplomacy. Rahul Gandhi has taught him a lesson which he will never forget. #RahulHugsModi

— Krishna Murari Singh (@kmsingh1963) July 20, 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हग और विंक करने के लिए मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के साथ तुलना भी की गई, जिसके बाद इसे 'sweet gesture' तक कहा गया।

अपने तूफानी भाषण के दौरान राहुल ने बीजेपी और एनडीए पर कई बार निशाने साधे। इस दौरान बीजेपी के सदस्यों ने कई बार राहुल को रोकने की कोशिश की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि एनडीए सरकार 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही विफल रही है। साथ ही उन्होंने सरकार के जीएसटी, नोटबंदी, राफेल डील और अन्य फैसलों पर भी सवाल उठाये।

हालांकि, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल के इस व्यवहार को अनुचित बताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सीट पर थे, देश के पीएम होने के नाते उनकी रिस्पेक्ट की जानी चाहिए। इस तरह से सभा में विंक करना संसद की मर्यादा के खिलाफ है। राहुल मेरे दुश्मन नहीं हैं, वह मेरे बेटे की तरह हैं और एक माँ होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन्हें सही बात बताऊं। मैं गले लगाने के खिलाफ क्यों होऊंगी? पर गले लागाने के बाद, इस तरह विंक करना गलत था।

और पढ़ें- 'उठो-उठो' से लेकर 'नामदार से चौकीदार तक' मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार