.

सर्जिकल स्ट्राइक के विरोध में पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

भारतीय सेना की गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को गुरुवार को तलब किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Sep 2016, 11:56:53 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय सेना की गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को गुरुवार को तलब किया। सूत्रों के मुताबिक, विदेश सचिव एजाज चौधरी ने बंबावले को विरोध पत्र सौंपा। गौरतलब है कि भारत ने गुरुवार को कहा कि उसकी सेना ने सीमा पार कर पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया।

विदेश कार्यालय ने इससे पहले एक बयान में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित तौर पर बिना उकसावे की गोलीबारी कर संघर्ष विराम के उल्लंघन की कड़ी निंदा की।