.

सरकार का भारतीय सेना को दिवाली तोहफ़ा, खातों में पहुंचेगा एरियर का हिस्सा

दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने भारतीय सैनिकों को एरियर उनके खाते में जमा करा दिया है। ये पैसा करीब 14 लाख सैनिकों के अकाउंट मे भेजा गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Oct 2016, 04:10:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने भारतीय सैनिकों को एरियर उनके खाते में जमा करा दिया है। ये पैसा करीब 14 लाख सैनिकों के अकाउंट मे भेजा जाएगा। वेतन संबंधी विवादों के बीच सरकार ने सभी सैन्यकर्मियों को इस साल जनवरी से 10 प्रतिशत एरियर की मंजूरी दी थी।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बीते 10 अक्टूबर को रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने इस प्रस्ताव पर साइन कर दिए थे। ऐसे में दीपावली से पहले ही सैनिकों को तक़रीबन एक महीने की अतिरिक्त तनख्वाह मिल गई है।

हर केंद्रीय कर्मचारी को सातवें वेतन आयोग से वेतन में करीब 16 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि सेना को इसका फायदा नहीं मिल पाया है। क्योंकि तीनों सेना प्रमुख चाहते हैं कि तमाम विसंगतियों को दूर करके ही छठे वेतन आयोग को लागू करवाया जाए।