.

भारत ने चीन से मसूद पर अपने रुख में बदलाव लाने के लिये कहा

भारत ने चीन से मसूद अजहर पर अपने रुख में बदलाव लाने के लिये कहा है। भारत ने कहा है कि मसूद अज़हर के मसले पर भारत की निवेदन को से चीन अपनी तकनीकी आपत्ति को हटा ले।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Dec 2016, 05:24:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत ने चीन से मसूद अजहर पर अपने रुख में बदलाव लाने के लिये कहा है। भारत ने कहा है कि मसूद अज़हर के मसले पर भारत की निवेदन को से चीन अपनी तकनीकी आपत्ति को हटा ले।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र से मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की मांग की है। लेकिन चीन ने भारत के इस पर आपत्ति दर्ज की है।

राज्यसभा में विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने जानकारी दी कि चीन ने आतंकवाद पर अपनी चिंताएं कई बार जताया है और भारत के साथ इस मुद्दे पर सहयोग करने की पेशकश भी की है।

भारत के साथ आतंकवाद पर सहयोग को लेकर चीन ने कई बार प्रतिबद्धता जताई है और कहा है कि आतंकवाद को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है, चाहे वो जिस रूप में हो।

सरकार ने लगातार चीन से सीमा पार से हो रहे आतंकवाद पर अपनी चिंता जताई है। जिसे पाकिस्तान का शह मिल रहा है।
भारत ने चीन से कहा है, 'अल कायदे से संबंध और आतंकी गतिविधियों के कारण जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित किया है। ऐसे में उसके सरगना मसूद अज़हर पर तकनीकी आपत्ति को वापस लेना चाहिये।'

भारत ने कहा है, 'हमने चीन से कहा है कि वो मसूद अज़हर पर अपनी आपत्ति को वापस ले और उसे 1267 के प्रावधान के तहत उसे आतंकी घषित करने में सहयोग करे।'