.

भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का किया सफल परीक्षण

भारत ने शनिवार को 450 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

IANS
| Edited By :
11 Mar 2017, 03:24:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत ने शनिवार को 450 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के समुद्र तट के पास स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल दोपहर 11 बजे छोड़ी गई। इस परियोजना से जुड़े डीआरडीओ के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, 'यह उत्कृष्ट परीक्षण और एक बड़ी सफलता है।'

इससे पहले परीक्षण किए गए ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर थी और भारत ने मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजाइम (एमटीसीआर) से जुड़ने के बाद मिसाइल की मारक क्षमता में इजाफा कर 450 किलोमीटर किया।

यह भी पढ़ें- डीआरडीओ 2.5 साल में विकसित करेगा 800 किमी. रेंज की ब्रह्मोस मिसाइल

एमटीसीआर विभिन्न देशों का अनौपचारिक एवं स्वयंसेवी साझेदार है जिसका कार्य मिसाइलों और 500 किलोग्राम तक का वजन लेकर 300 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले मानवरहित यान के प्रसार पर रोकथाम के लिए काम करता है।

एमटीसीआर अपने सदस्य देशों को इस तरह की प्रौद्योगिकी को क्लब से बाहर के देशों को प्रदान करने से रोकता है।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2017: बीजेपी की बंपर जीत, ब्रांड मोदी का तिलिस्म बरकरार