.

शरीफ के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री, भारत ने हमेशा माना आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान का हाथ

मुंबई हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की स्वीकारोक्ति पर भारत में कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 May 2018, 07:52:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुंबई हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की स्वीकारोक्ति पर भारत में कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

भारत के गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि भारत ने हमेशा कहा है कि आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ होता है।

उन्होंने कहा, 'हमने हमेशा कहा है कि आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ होता है। हम उनके प्रधानमंत्री के स्वीकारोक्ति का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार इसे समझेगी और हम अतंक को खत्म करने के लिये कदम बढ़ाने के लिये तैयार हैं।'

मुंबई हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ मुकदमे की पैरवी करने वाले वकील उज्जवल निकम ने कहा है कि इससे जाहिर है कि पाकिस्तान में सरकारें पाक सेना की कठपुतली होती हैं।

उन्होंने कहा, 'इससे ये साबित होता है कि पाकिस्तान सरकार आईएसआई और पाक सेना की कठपुतली है। इसीलिये जब शरीफ प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने आतंकी हमले की बात को स्वीकर नहीं किया था क्योंकि वो आईएसआई और सेना से खौफ खाते थे।'

This also proves that the Pakistan government is a puppet at the hand of Inter-Services Intelligence (ISI) and Pakistan Army. That is why, when Sharif was Prime Minister of the country, he never admitted the attack because he was afraid of ISI and Pakistan Army: Ujjwal Nikam pic.twitter.com/fHoLGcXyO6

— ANI (@ANI) May 12, 2018

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने माना है कि मुंबई में हुए 26/11 हमलों के पीछे पाकिस्तान के आंतकियों का हाथ था। डॉन को दिये इंटरव्यू में नवाज़ शरीफ ने इस बात को कबूल किया है।

और पढ़ें: नवाज़ शरीफ ने माना मुंबई हमले में शामिल थे पाक आतंकी