.

अफ्रीकी देशों के दौरे पर रवांडा पहुंचे पीएम मोदी, कहा- आर्थिक विकास यात्रा में साथ खड़ा है भारत

दोनों देशों के बीच हुए करार के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने इस बैठक ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह क्षण हमारे लिए गर्व की बात है।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jul 2018, 12:00:21 AM (IST)

नई दिल्ली:

अफ्रकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवांडा पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने रवांडा के राष्ट्रपति पाउल कागमे खुद पहुंचे और पीएम मोदी का स्वागत किया। राष्ट्रपति के एयरपोर्ट आने से गदगद पीएम मोदी ने कहा यह मेरा नहीं बल्कि भारत के हर नागरिक का सम्मान है।

रवांडा में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम वहां के राष्ट्रपति से मिले जिसके बाद दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच हुए करार के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने इस बैठक ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह क्षण हमारे लिए गर्व की बात है।

राष्ट्रपति के अगवानी को लेकर पीएम ने कहा, 'एयरपोर्ट पर उतरने के बाद खुद रवांडा के राष्ट्रपति अगवानी करने के लिए पहुंचे। उनका यह व्यवहार दिखाता है कि वह मेरे देश से कितना प्यार करते हैं।'

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, 'दोनों देशों के बीच संबंध अभी परीक्षा की घड़ी से गुजर रहे हैं। हमारे लिए यह सम्मान का विषय है कि भारत अपनी आर्थिक विकास यात्रा में रवांडा के साथ खड़ा है।'

India & Rwanda relationships have stood the test of time. It is a matter of honour for us that India has stood with Rwanda in their economic development journey: PM Narendra Modi #Rwanda pic.twitter.com/WRqkiQI36l

— ANI (@ANI) July 23, 2018

पीएम ने कहा, 'हम रवांडा में एक उच्चायोग खोलने पर विचार कर रहे हैं। यह न केवल दोनों देशों के बीच बातचीत को आगे बढाएगा बल्कि कंसुलर, पासपोर्ट, वीजा और अन्य लोगों के लिए सुविधा दिलाने में भी सक्षम होगा।'

We are going to open a High Commission in Rwanda. This will not only establish communication between our respective govts but also enable facilities for consular, passport, visa & others: PM Narendra Modi #Rwanda pic.twitter.com/IcOkjSD0HH

— ANI (@ANI) July 23, 2018

समझौतों पर हस्ताक्षर के दौरान दोनों देशों के कई अधिकारी मौजूद थे। मंगलवार को पीएम मोदी रवांडा से युगांडा के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री 25 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे, जहां वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के सदस्य देश हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें