.

कुछ सुस्त पड़ी कोरोना रफ्तार, 24 घंटे में आए 1675 नए मामले

पिछले 24 घंटों में 1,635 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,00,737 हो गई. नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 May 2022, 12:07:50 PM (IST)

highlights

  • बीते एक दिन में कोरोना से हुईं 31 मौतें
  • देश भर में 192.52 लोगों को लगा टीका

नई दिल्ली:

भारत में मंगलवार को 1,675 कोविड संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 2,022 संक्रमणों के मुकाबले कम थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है. इसी अवधि में देश भर में कोविड से 31 मौत हुई, जिसके बाद कोरोना मौतों का आंकड़ा 5,24,490 पहुंच गया है. भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,40,068 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में मामूली उछाल आया है जिसके बाद अब ये संख्या बढ़कर 14,481 पर पहुंच गई है. 

सक्रिय केसलोड 14,841 मामलों में है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 1,635 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,00,737 हो गई. नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. जहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट थोड़ी कम होकर 0.41 प्रतिशत हो गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.49 प्रतिशत रही है. साथ ही इसी अवधि में देश भर में कुल 4,07,626 परीक्षण किए गए, जो कुल मिलाकर 84.74 करोड़ हो गए.

मंगलवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 192.52 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,42,67,393 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.30 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 जैब की पहली खुराक दी गई है. इस बीच आईसीएमआर ने जानकारी दी है कि सोमवार को 4,07,626 सैंपल टेस्ट किए गए.