.

दिल्ली का IGI हवाई अड्डा दुनिया का 16वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

रिपोर्ट में कहा गया है कि 10.39 करोड़ यात्रियों के साथ अटलांटा का हटर्सफील्ड जैक्सन हवाई अड्डा बीते साल दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Sep 2018, 10:59:07 AM (IST)

नई दिल्ली:

राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डा दुनिया का 16वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. वर्ष 2017 में आईजीआई पर कुल 6.34 करोड़ यात्रियों का आवागमन हुआ. एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. यात्रियों की आवाजाही की संख्या के लिहाज से आईजीआई हवाई अड्डे ने शीर्ष 20 व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में 16वें पायदान पर जगह बनायी है.

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की 'वर्ल्ड एयरपोर्ट ट्रैफिक रिपोर्ट' के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक यात्रियों की आवाजाही हुयी और 2016 में 22वें पायदान से उछलकर यह 16वें पायदान पर आ गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 10.39 करोड़ यात्रियों के साथ अटलांटा का हटर्सफील्ड जैक्सन हवाई अड्डा बीते साल दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा. इसके बाद 9.58 करोड़ यात्रियों के आवागमन के साथ बीजिंग हवाई अड्डा दूसरे स्थान पर रहा.

इसे भी पढ़ेंः तेल का खेल जारी, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें नई दरें

दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (8.82 करोड़ यात्री) तीसरे, तोक्यो हवाई अड्डा (8.54 करोड़ यात्री) चौथे और लॉस एंजलिस (8.45 करोड़ यात्री) पांचवें स्थान पर रहा. एसीआई हवाई अड्डों का वैश्विक निकाय है, जिसके दायरे में 174 देशों के 1,751 हवाई अड्डे आते हैं.