.

Agni-3: भारत ने 5000 किमी तक मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण

India carries out successful training launch of Agni-3: भारत ने अपने तीसरे सबसे ज्यादा दूर तक मार कर सकने वाले बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. भारत ने मध्यम दूसरी तक मार करने वाली जिस अग्नि 3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, उसकी रेंज...

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Nov 2022, 10:05:19 PM (IST)

highlights

  • भारत ने किया अग्नि 3 का सफल परीक्षण
  • 3000 से 5000 किमी तक है इसकी रेंज
  • आधा यूरोप और पूरा चीन इसकी जद में

नई दिल्ली:

India carries out successful training launch of Agni-3: भारत ने अपने दूसरे सबसे ज्यादा दूर तक मार कर सकने वाले बैलिस्टिक मिसाइल (Intermediate Range Ballistic Missile) का सफल परीक्षण किया है. भारत ने मध्यम दूसरी तक मार करने वाली जिस अग्नि 3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, उसकी रेंज 3000 किमी से 5000 किमी तक है. इसकी जद में आधा यूरोप और पूरा चीन आ जाता है. इसके अलावा समूचा दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्वी एशिया, मिडिल ईस्ट के साथ ही अफ्रीका महीद्वीप के कुछ हिस्से भी आ जाते हैं. इसका परीक्षण एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया.

रेल से भी दागी जा सकती है ये मिसाइल

अग्नि III मिसाइल न सिर्फ एक स्थिर जगह से दागी जा सकती है, बल्कि ये रेलवे बेस से चलती रेलगाड़ी से भी दागी जा सकती है. AGNI III मिसाइल का एकमात्र परीक्षण जो नाकाम हुआ था, वो था रात के समय हुआ परीक्षण. लेकिन उस परीक्षण में कोई बड़ी खामी नहीं, बल्कि छोटी सी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट निकला था. जिसे दूर कर लिया गया था. अग्नि III को स्ट्रेटजिक कमांड में शामिल किया जा चुका है.

सभी तय लक्ष्यों को भेदा

जानकारी के मुताबिक, अग्नि 3 का ताजा परीक्षण रुटीन के तहत किया गया. इसे सेंट्रल फोर्स कमांड की देखरेख में दागा गया. इस मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा और ये तमाम तय मानकों पर खरी उतरी है.