.

यूपी: आयकर विभाग ने सिंचाई विभाग इंजीनियर के 20 ठिकानों पर की छापेमारी

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजिनियर राजेश्वर सिंह यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Nov 2017, 01:39:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजिनियर राजेश्वर सिंह यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने दिल्ली के अलावा नोएडा, एटा सहित 7 शहरों के 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश्वर सिंह पर अवैध और आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। इसके साथ ही उनके संबंध राज्य के कई बड़े नेताओं से भी हैं।

इस समय राजेश्वर सिंह यादव के दिल्ली स्थित आगरा कैनाल ओखला ऑफिस पर भी छापा पड़ा है।

यादव के ठिकानों पर हो रही कार्रवाई में सुरक्षा के लिये पीएसी की प्लाटून भी मौजूद है।

और पढ़ें: NGT ने केजरीवाल सरकार से पूछा- किस आधार पर ऑड-ईवन योजना कर रहे लागू