.

पश्चिम बंगाल उप चुनावों में बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक को बनाएगी मुद्दा

पश्चिम बंगाल के उप-चुनावों में बीजेपी पीओके में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को मुद्दा बनाएगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Nov 2016, 12:10:00 AM (IST)

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के उप-चुनावों में बीजेपी पीओके में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को मुद्दा बनाएगी। बंगाल में 19 नवंबर को उप-चुनाव होने वाले हैं।

राज्य बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'टीएमसी अपने प्रचार में बीजेपी को सांप्रदायिक ताकत कह रही है। लेकिन हम बताएंगे कि किस तरह से टटीएमसी के शासनकाल में कट्टरवाद बढ़ रहा है। हम बताएंगे कि किस तरह से एक मज़बूत सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। हम नरेंद्र मोदी सरकार के विकास के कामों को भी चुनाव प्रचार का मुद्दा बनाएंगे।'

बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि 19 नवंबर को होने वाले लोकसभा के उप-चुनाव में किस तरह से हिंसा फैला रही है। उन्होंने कहा कि तामलुक में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं। टीएमसी को बीजेपी से डर लग रहा है।

कूच बिहार, तामलुक और मोंटेश्वर में उप-चुनाव हैं।