.

जन्माष्टमी और 15 अगस्त को आतंकी हमले की संभावना, गृहमंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

खुफिया एंजेसियों ने अलर्ट जारी कर 15 अगस्त को बड़े आतंकी हमले की संभावना की आशंका जताई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Aug 2017, 06:05:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

खुफिया एंजेसियों ने अलर्ट जारी कर 15 अगस्त को बड़े आतंकी हमले की संभावना की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी आतंकी देश में फ्रांस की तर्ज़ पर हमला कर सकते हैं। आईबी के इस अलर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में हाई अलर्ट जारी किया है।

खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि आतंकवादी मेट्रो शहरों में ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर भिखारी के रूप में हमला कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा है कि वे सेना या पुलिस के वेश में भी एयरपोर्ट और दूसरे सरकारी संस्थानों पर हमला करने की फिराक में हैं।

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, धर्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

15 अगस्त को आतंकी हमले के अलावा खुफिया एजेंसियों ने जन्माष्टमी के मौके पर भी आतंकी हमले की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि मथुरा में आतंकी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

और पढ़ें: गुजरातः NCP ने कांग्रेस को दिया झटका, कहा- हम किसी के सहयोगी नहीं

गृह मंत्रालय की तरफ से आए अलर्ट के मुताबिक आतंकी पुलिस और आर्मी की वर्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही बड़े ट्रक से दिल्ली में घुसकर फ्रांस की तर्ज पर हमला कर सकते हैं।

और पढ़ें: मुंबईः रक्षाबंधन के दिन बेस्ट बस के कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल