.

आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने उरी हमले को लेकर पाकिस्तान को लताड़ा

सार्क की एंटी टेरर मैकेनिज्म की बैठक में आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। आईबी चीफ ने भारत में आतंक के लिए सीधे-सीधे पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Sep 2016, 08:39:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

सार्क की एंटी टेरर मैकेनिज्म की बैठक में आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। आईबी चीफ ने भारत में आतंक के लिए सीधे-सीधे पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा "उरी हमले में भारत के 18 सैनिक शहीद हो गए और इतने ही जिंदगी की जंग भी लड़ रहे है"।

चीफ दिनेश्वर शर्मा ने लोगों में गुस्से का हवाला देते हुए कहा कि ये वाकया भारत में पिछले कई दशकों में हुई तमाम घटनाओं में से एक है। उन्होंने उरी हमले की प्लानिंग सीमा पार होने की बात कही। साथ ही हमले के लिए आर्थिक मदद, ट्रेनिंग देने का इलजाम भी पाकिस्तान पर लगाया ।

गौरतलब है कि सार्क की एंटी टेरर मैकेनिज्म की बैठक में पहले पाकिस्तान के आईएसआई के मुखिया हिस्सा लेने वाले थे लेकिन पाकिस्तान ने उरी हमले के बाद उनका इस बैटक में हिस्सा लेना सही नहीं समझा ।