.

परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलने पर UPSC परीक्षार्थी ने की खुदकुशी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वरुण चंद्रन ने मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में अपने किराए के कमरे में लगे पंखे से लटककर फांसी लगा ली।

IANS
| Edited By :
04 Jun 2018, 08:59:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईएसएस की प्राथमिक परीक्षा में रविवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिए जाने के बाद एक 28 साल के सिविल सेवा परीक्षार्थी ने अत्महत्या कर ली। परीक्षार्थी नियत समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच सका था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वरुण चंद्रन ने मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में अपने किराए के कमरे में लगे पंखे से लटककर फांसी लगा ली।

अधिकारी ने कहा, 'सुसाइट नोट में खुलासा हुआ है कि वह परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के बंद होने के बाद पहुंचा। देरी होने के कारण उसे प्रवेश नहीं दिया गया। इसी वजह से उसने आत्महत्या की।'

चंद्रन पहाड़गंज के कसेरुवालान के सर्वोदय बाल विद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया था। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें