.

IAS अनुराग तिवारी की मौत के मामले में नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा - हुई थी हत्या

आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोटें पाई गई हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Sep 2017, 01:58:40 PM (IST)

New Delhi:

आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोटें पाई गई हैं। उनके परिवार का कहना है कि पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट से अनुराग का मर्डर होने की बात साबित होती है।

अभी तक यह माना जा रहा था कि अनुराग की मौत हार्ट-अटैक या ड्रग-ओवरडोज से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी मार्टम इंजरी मिली है। जिससे साफ हो गया कि अनुराग तिवारी की हार्ट अटैक से मौत नहीं हुई थी बल्कि हत्या का मामला है। ऐसे में सीबीआई ने हत्या की थ्योरी पर जांच आगे बढ़ा दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक उनके चेहरे और होंठ के नीचे गहरे घाव थे। साथ ही चेहरे पर दबाव बनाने के निशान भी पाए गए। इसी तरह के निशान उनकी बाईं कलाई, दाहिने घुटने और मुंह पर भी थे।

यह भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा के समर्थन में आए राहुल गांधी बोले- अर्थव्यवस्था चौपट, सीट बेल्ट बांध लें

अनुराग के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत के पीछे एक से ज्यादा लोगों का हाथ हो सकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अनुराग के फोन के साथ छेड़छाड़ की गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के मुख्य सचिव ने बताया कि सीबीआई की रिपोर्ट मिलने पर सरकार आंतरिक जांच के आदेश दे सकती है।

अनुराग के घरवालों के हिसाब से वो बेंगलुरु में रुकना नहीं चाहते थे और अपनी नौकरी छोड़ने के बारे में भी सोच रहे थे।

यह भी पढ़ें:यशवंत सिन्हा के लेख पर चिंदबरम के तीखे सवाल- क्या सरकार स्वीकार करेगी सच?