.

सदन में हो रहे घटनाक्रम से बहुत व्यथित हूं : वेंकैया नायडू

सदन में हो रहे घटनाक्रम से बहुत व्यथित हूं : वेंकैया नायडू

IANS
| Edited By :
23 Jul 2021, 12:55:01 PM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्यसभा की घटनाओं से बहुत व्यथित हैं। उनके मुताबिक कागज छीनना और फाड़ना लोकतंत्र पर एक स्पष्ट हमला है।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नायडू ने कहा, मैं सदन में होने वाली घटनाओं से बहुत व्यथित हूं। दुर्भाग्य से सदन की कार्यवाही एक नए निचले स्तर पर पहुंच गई और कागजात छीन लिए गए। इस तरह की कार्रवाई हमारे संसदीय लोकतंत्र पर एक स्पष्ट हमला है।

वह गुरुवार की घटना पर टिप्पणी कर रहे थे, जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस जासूसी विवाद पर एक बयान पढ़ रहे थे और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने उनके हाथों से रिपोर्ट छीन ली और राज्यसभा के पटल पर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

पत्रकार से सांसद बने स्वप्न दासगुप्ता ने कहा, टीएमसी के कुछ सांसदों ने मंत्री के हाथ से कागज लिया और उसे फाड़ दिया। यह अस्वीकार्य है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.