.

हैदराबाद: पुलिस अकादमी परीक्षा में 122 में 119 IPS हुए फेल

हैदराबाद में भारतीय पुलिस सेवा में चुने गए 122 ऑफिसरों में 119 एक जरूरी परीक्षा में फेल हो गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Jul 2018, 11:45:40 AM (IST)

नई दिल्ली:

हैदराबाद में भारतीय पुलिस सेवा में चुने गए 122 ऑफिसरों में 119 एक जरूरी परीक्षा में फेल हो गए हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ग्रैजुएशन के दौरान हुई इस अकादमिक परीक्षा में केवल 3 ही ट्रेनी अफसर पास हो पाए हैं।

अखबार के मुताबिक फेल हुए ट्रेनी अफसरों को तीन मौके और दिए जाएंगे।

122 में से 119 अफसरों के फेल होने से हर कोई हैरान है। हैरानी इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले साल 2016 में केवल दो आईपीएस अफसर ही अकादमी से पास नहीं हो सके थे।

फिलहाल फेल होने वाले अफसरों को भी ग्रैजुएट घोषित कर दिया गया है और अलग-अलग विभाग में प्रोबेशनर के तौर पर नियुक्त किया गया है। हालांकि खबर के मुताबिक अगर तीन प्रयासों में यह ट्रेनी फेल हुए सब्जेक्ट में पास नही हुए तो उन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है।

और पढ़ें: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, महागठबंधन के साथ जा नीतीश क्या फिर से बीजेपी को देंगे तलाक?