.

Howdy Modi: पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने के लिए दिया न्यौता

Howdy Modi Live Updates: हाउडी मोदी कार्यक्रम एक हजार से अधिक स्वयंसेवियों और टेक्सास स्थित 650 से ज्यादा संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया.

23 Sep 2019, 06:17:03 AM (IST)

नई दिल्ली:

Howdy Modi LIVE UPDATES, Houston: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का स्वागत अमेरिकी सीनेटर ने की. एनआरजी स्टेडियम में हजारों भारतीय समुदाय के लोग मौजूद हैं. आज रैली की शुरुआत सांस्कृति कार्यक्रमों से हुई.

Scroll down to read More Updates of Howdy Modi

00:20 (IST)

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया. इसके बाद स्टेडियम में आए लोगों का आभार जताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड के साथ सभी का अभिनंदन करते हुए निकल गए. 

00:14 (IST)

पीएम मोदी ने कहा-भारत समस्याओं के पूर्ण समाधान पर ध्यान दे रहा है। असंभव चीजों को संभव करके दिखा रहा है.भारत ने 5 ट्रिलियन इकॉनमी के लिए कमर कसी है.आने वाले दो-तीन दिनों में मेरी ट्रंप से बात होने वाली है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि उसके अच्छे नतीजे आएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार में हमने भारतीय डायस्पोरा से संवाद के तरीके बदल दिए है.ट्रंप मुझे टफ निगोशिएटर कहते हैं, लेकिन वह खुद 'आर्ट ऑफ द डील' के मास्टर.

00:01 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास से और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रही थी.

23:56 (IST)

पीएम मोदी ने कहा-आर्टिकल 370 को फेयरवेल दे दिया. 70 साल से चला आ रहा 370 को हमने हटा दिया.

23:54 (IST)

पीएम मोदी डेढ़ लाख करोड़ रुपये हमने गलत हाथों में जाने से रोके है.हमने कई पुराने कानूनों को खत्म किया। टैक्स के जाल को खत्म कर जीएसटी को लागू किया.पहले टैक्स रिफंड आने में महीनों लग जाते थे. इस बार 31 अगस्त को एक दिन में करीब 50 लाख लोगों ने अपना आईटीआई ऑनलाइन भरा है.

23:50 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- पहले कंपनी रजिस्टर करने में 2-3 हफ्ते लग जाते थे, अब 24 घंटे में ही रजिस्ट्रेशन हो जाता है.पहले टैक्स रिफंड आने में महीनों लग जाते थे. इस बार 31 अगस्त को एक दिन में करीब 50 लाख लोगों ने अपना आईटीआई ऑनलाइन भरा है.

23:47 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि जब लोगों की मूलभूत जरूरतों की चिंता खत्म हो रही है, तो बड़े सपने देख रहे हैं और बड़ा अचीव करने में अपनी एनर्जी लगा रहे हैं.आज भारत में वन जीबी डेटा की कीमत एक डॉलर का चौथाई हिस्सा है.एक जीबी डेटा की विश्व में औसत कीमत 25 से 30 गुना ज्यादा है, सस्ता डेटा भारत में डिजिटल इंडिया की मजबूती की पहचान बन रहा है.

23:45 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि हम बड़ा लक्ष्य रख रहे हैं और बड़ा हासिल कर रहे है. हमने पांच साल में 11 करोड़ यानी 110 मिलियन से ज्यादा शौचालय बनाए हैं, देश में कुकिंग गैस कनेक्शन पहले 55 प्रतिशत के करीब था, पांच साल के भीतर हमने इसे 95 प्रतिशत पहुंचा दिया, 5 सालों में हमने 15 करोड़ यानी 150 मिलियन ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन से जोड़ा है. हमने भारत में रूरल रोड कनेक्टिविटी सिर्फ पहले 55 फीसदी थी, जो हमने पांच साल में हमने 97 प्रतिशत तक ले गए. पांच साल में हमने देश के ग्रामीण इलाकों में 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया है.370 मिलियन से ज्यादा लोगों को हमने पिछले पांच सालों में बैंक अकाउंट खुलवाए हैं. 

23:38 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है, आज भारत कुछ लोगों की सोच को चैलेंज कर रहा है जो  सोचते हैं कि कुछ बदल ही नहीं सकता है. 

23:37 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- मैं कोई नहीं हूं, मैं 130 करोड़ भारतीयों के निर्देशों पर काम करने वाला एक आम आदमी हूं.

23:40 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- 2019 के नतीजों ने भारत में परचम लहराया. विविधिता लोकतंत्र का आधार है. मोदी अकेले कुछ नहीं है. 2019 में जो हुई वो भारती के लोगों की वजह से हुआ.इस चुनाव में 61 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया.जो करीब अमेरिका की कुछ आबादी का दोगुना है.

23:34 (IST)

पीएम मोदी-अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का यहा आना और नेताओं का यहां आना अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का सम्मान

23:33 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- हाउडी मोदी का जवाब ये है कि भारत में सब अच्छा है. मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन जो लोग नहीं आ पाए उनसे मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगता हूं.

23:32 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि Howdy माई फ्रेंड्स, ये जो माहौल है व अकल्पनीय है. आज हम यहां नई हिस्ट्री के साथ केमेस्ट्री भी देख रहे हैं. एनआरजी की एनर्जी भारत-अमेरिका की बढ़ती सिनर्जी की गवाह है. ये मोदी अकेले नहीं है.

23:22 (IST)

हिंदी में पीएम मोदी का संबोधिन शुरू, डोनाल्ड ट्रंप को कहा शुक्रिया और टेक्सस को पूछा Howdy.

23:17 (IST)

सीमा सुरक्षा दोनों देशों के लिए अहम. भारत-अमेरिका कट्टरपंथ इस्लामिक ताकतों से लड़ रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप 

23:15 (IST)

भारत -अमेरिका ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. सीमाओं की सुरक्षा करेंगे. अंतरिक्ष में भी सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक: डोनाल्ड ट्रंप

23:12 (IST)

मुंबई में हजारों लोग NBA फुटबॉल पहुंचेंगे. मैं भी मुंबई आ सकता हूं: ट्रंप

23:10 (IST)

अमेरिका में कमाई बढ़ी और असमानता कम हुई है. भारतीयों ने अमेरिका को आगे बढ़ाया है. मैं मोदी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. अमेरिका में निवेश का सही वक्त है. अमेरिका और भारत में सबसे बड़े आर्थिक सुधार जारी है: पीएम मोदी 

23:07 (IST)

51 साल में सबसे कम बेरोजगारी हुई है:डोनाल्ड ट्रंप

23:06 (IST)

भारत में 1.5 करोड़ लोग मध्यम वर्ग से निकले: डोनाल्ड ट्रंप

23:04 (IST)

भारत में 30 करोड़ लोग मोदी के नेतृत्व में गरीबी से बाहर निकले:डोनाल्ड ट्रंप

23:04 (IST)

मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुई हैं: डोनाल्ड ट्रंप

23:03 (IST)

हम दोनों देश भविष्य के सपने का जश्न मना रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप

23:03 (IST)

हम दोनों कानून से चलने वाले देश हैं: डोनाल्ड ट्रंप

23:03 (IST)

भारत और अमेरिका बेहतरीन दोस्त, प्रवासी भारतीय पर गर्व है: डोनाल्ड ट्रंप

23:02 (IST)

आप सभी का यहां होने के लिए धन्यवाद, यहां कई अमेरिकी सांसद मौजूद हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद : डोनाल्ड ट्रंप

22:59 (IST)

ट्रंप ने पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ने मोदी को चुना. हर कदम पर मैं भारत के साथ हूं. 

22:58 (IST)

हाउडी मोदी में ट्रंप का संबोधन शुरू. ट्रंप ने कहा मैं यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं. 

22:54 (IST)

दो सबसे बड़े लोकतंत्र की धड़कन सुनाई दे रही है. भारत अमेरिका का सच्चा दोस्त हैं:पीएम मोदी

22:53 (IST)

व्हाइट हाउस में मनाई गई दीवाली: पीएम मोदी

22:57 (IST)

विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा वजूद है. मुझे ट्रंप में हमेशा अपनापन दिखता है.अबकी बार ट्रंप सरकार का पीएम मोदी ने दिया नारा

22:48 (IST)

हाउडी मोदी में 60 से ज्यादा अमेरिकी सांसद शामिल. 

22:50 (IST)

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे साध बहुत खास दोस्त हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इनका नाम ग्रह का हर आदमी जानता हैं.

22:46 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुड मॉर्निंग अमेरिका, गुड मॉर्निंग टेक्सस कहते हुए अपना संबोधन शुरू किया. 

22:45 (IST)

पीएम मोदी का संबोधन शुरू.

22:44 (IST)

अमेरिका और भारत का राष्ट्रगान गाया. 

22:40 (IST)

मंच पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप...चारों तरफ मोदी-मोदी के लगे नारे. 

22:37 (IST)

पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ मंच की तरफ बढ़े. छोटे-छोटे बच्चों से मुखातिब हुए. 

22:34 (IST)

एनआरजी स्टेडियम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया स्वागत.

22:25 (IST)

हाउडी मोदी कार्यक्रम में महात्मा गांधी का गेटअप लेकर पहुंचे रमेश मोदी. उन्होंने कहा कि मोदी और गांधी एक हैं. दोनों संत और फकीर है. गांधी फकीर थे और ठीक उसी तरह नेचर से मोदी जी भी हैं. मोदी जी का इस शहर में स्वागत है. 

22:20 (IST)

अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा, 'अमेरिका में रह रहे भारतीय की वजह से दोनों देशों में संबंध बहुत अच्छे हो गए हैं. भारत के लोगों ने अमेरिका में बड़ा योगदान दिया है.भारत तेजी से विकास कर रहा है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा.'

22:07 (IST)

अमेरिकी प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत हमारे प्रमुख रक्षा भागीदार के रूप में साथ है. अमेरिका भारत को एक भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखता है.

22:04 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'की ऑफ ह्यूस्टन' देकर सम्मानित किया गया. 

21:53 (IST)

पूरा एनआरजी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. चारों तरफ मोदी-मोदी के लग रहे हैं नारे. 

21:47 (IST)

अमेरिकी सीनेटर ने पीएम मोदी का किया स्वागत. 

21:45 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं. एनआरजी स्टेडियम में मौजूद लोगों का किया अभिनंदन. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंच साझा कर रहे हैं. 

21:31 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंचे. थोड़ी देर में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, एनआरजी स्टेडियम में लग रहे हैं मोदी-मोदी के नारे. 

21:18 (IST)

इंडियन-अमेरिकन स्टोरी को लेकर नाटक का हो रहा है मंचन.

21:17 (IST)

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंचे टेक्सस के सांसद जॉन कॉर्निन. कॉर्निग ने कहा कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कोई बड़ी घोषणा की जाती है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. उम्मीद है कि हम व्यापार मतभेदों को सुलझा पाएंगे.

21:12 (IST)

पीएम मोदी ने ट्रंप के ट्वीट को रीट्वीट किया. पीएम मोदी ने रिप्लाई में लिखा 'वाकई आज का दिन शानदार होगा. आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं' 

20:50 (IST)

हाउडी मोदी कार्यक्रम में संगीत ने बांधा समां..देखें वीडियो-

20:48 (IST)

भांगड़ा कलाकार हाउडी मोदी कार्यक्रम में कर रहे हैं परफॉर्म. देखें वीडियो

20:41 (IST)

एनआरजी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम की धूम...देखें वीडियो-

20:34 (IST)

हाउडी मोदी में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आगाज, देखें यहां कार्यक्रम की झलक

20:25 (IST)

एनआरजी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी और ट्रंप

20:20 (IST)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, मैं मेरे दोस्त (मोदी) के साथ रहने के लिए ह्यूस्टम में होंगे. टेक्सास में एक महान दिन होगा.

19:59 (IST)

एनआरजी स्टेडियम में लोगों का आना जारी. 50 हजार लोग पहुंचेंगे हाउडी मोदी के कार्यक्रम में. 

19:54 (IST)

संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास सीनेटर जॉन कॉर्निनएन आरजी स्टेडियम पहुंचे. 

19:16 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन के लिए निकल चुके है. थोड़ी देर में वह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 

19:15 (IST)

पीएम मोदी के भाषण से पहले होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम...थोड़ी देर में पहुंचेंगे एनआरजी स्टेडियम पहुंचेंगे पीएम मोदी

19:12 (IST)

एयरफोर्स वन पर प्रेस डेलिगेशन पहुंचे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाउडी मोदी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

18:49 (IST)

एनआरजी स्टेडियम में शुरू हुआ जश्न का माहौल, बजने लगे ढोल, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी...देखें वीडियो-

17:04 (IST)

एनआरजी स्टेडियम में जुटने लगे लोग. लोगों ने कहा कि मोदी को देखने के लिए उत्सुक है. वह देश और दुनिया भर के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं.

16:38 (IST)

हाउडी कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ 1 घंटे 40 मिनट रहेंगे. डोनाल्ड ट्रंप 30 मिनट सभा को संबोधित करेंगे. 

10:58 (IST)

आज पीएम मोदी से मिलने वाली सिख समुदाय में से एक सदस्य ने कहा कि हमने इस बात पर पीएम मोदी को मेमोरेंडम दिया है कि हम चाहते हैं कि सिख धर्म को अलग से धर्म का दर्जा मिले. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी हम सबके शरे हैं, पीएम वो आदमी हैं जिनकों हम आयरन मैन भी बुलाते हैं. हम सभी पीएम मोदी के साथ खड़े है.

10:41 (IST)

Rakesh Kaul, Global Kashmiri Pandit diaspora, ने कहा कि पीएम ने कहा कि कश्मीरियों ने काफी दुख दर्द झेला है. उन्होंने कहा कि उनकी बातें हमारे लिए अमृत के समान थी. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 पर उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में नई फिजा बह रही है, अब हम नया कश्मीर बसाएंगे. राकेश ने कहा कि हम लोगों की पीएम मोदी से काफी उम्मीदें हैं और हम उनके साथ मिलकर कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएंगे.

09:36 (IST)

Daniel Yergin,Vice Chairman,IHS Markit जिन्होंने पीएम मोदी के साथ ऑयल सेक्टर की मीटिंग राउंड टेबल मीटिंग में हिस्सा लिया था, ने कहा कि ये बहुत ही जरूरी है कि पीएम मोदी यहां आए हैं जो दिखाता है कि दोनों देशों के पार्टनरशिप मजबूत हो रहे हैं. हमने एक अच्छी पार्टनरशिप बिल्ड की है. 

09:31 (IST)

Mike Train, President Emerson Electric Co जिन्होंने पीएम मोदी के साथ राउंड टेबल मीटिंग में हिस्सा लिया था, ने कहा कि पीएम मोदी के साथ बात करके उन्हें अच्छा लगा. मैने इस मीटिंग में हमारे भारत में हो रहे इंवेस्टमेंट की बात की और पीएम को बताया कि अगले साल तक पुणे में एक बड़ी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी भी खोली जाएगी.

09:17 (IST)

हाउडी मोदी में पाकिस्तान का घिनौना चेहरा एक बार फिर से सामने आया है. सिंधी एक्टिविस्ट जफर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने पाकिस्तान के सिंध में पाकिस्तानी सेना के द्वारा किए जा रहे ह्यूमन राइट्स वायलेशन के बारे में बात कही है और बताया है कि पाकिस्तान की सरकार किस तरह से वहां के बाशिंदों पर जुल्म ढा रही है. उसने आगे कहा कि सिंधी लोग ह्यूस्टन में इस मैसेज के साथ आए है कि जब मोदी जी यहां आएंगे तो हम उन्हे इस बारे में बताएंगे कि सिंधी लोग स्वतंत्रता चाहते हैं. जफर ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारी मदद करेंगे.

10:12 (IST)

Howdy Modi Live: Surinder Kaul जो कि कश्मीरी पंडितों के समूह को रिप्रजेंट कर रहे थे , ने कहा कि पीएम मोदी ने हमसे कहा कि कश्मीरियों ने कई बार जुल्म झेले हैं और उन्होंने कहा कि हमने (पीएम मोदी या भारत सरकार) ने एक नया कश्मीर बसाया है. कौल ने करीब 700000 कश्मीरी पंडितों की ओर से कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए को हटाया जाना एक ऐतिहासिक फैसला है. 

09:00 (IST)

पीएम मोदी के ह्यूस्टन में हुई राउंड टेबल मीटिंग में करीब 17 कंपनियों के सीईओ ने हिस्सा लिया जिनकी कुल वैल्यू 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर है और करीब 150 देशों में इनकी फूटप्रिंट है. इनमें से कुछ कंपनियां भारत में काम कर रही है जबकि कुछ भारत में कारोबार करने की इच्छुक हैं.इस मीटिंग का ऑब्जेक्टिव दोनों देशों के एनर्जी कोऑपरेशन को बढ़ावा देना है.

08:40 (IST)

Houston Live: पीएम मोदी ने सिख समुदाय, बोहरा समुदाय के लोंगों से मुलाकात करने के बाद कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात के दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के हाथों को चूम लिया. इसी के साथ पीएम मोदी ने नमस्ते शारदे देवी श्लोक के पाठ में भी हिस्सा लिया. 

08:38 (IST)

पीएम मोदी ने सिख समुदाय, बोहरा समुदाय के लोंगों से मुलाकात करने के बाद कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात के दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के हाथों को चूम लिया. 

08:36 (IST)

Howdy Modi Live Updates: पीएम मोदी ने सिख समुदाय से मिलने के बाद ह्यूस्टन में रह रही बोहरा समुदाय के लोंगों से मुलाकात की. 

08:35 (IST)

Avinder Chawla, sitting Commissioner, Arvin, California: ने कहा कि हमने एक मेमोरेंडम मोदी जी को सौंपा है और उनका धन्यवाद किया है जो कुछ भी उन्होंने सिख समुदाय के लिए किया है. इसके अलावा सिख समुदाय ने करतारपुर कॉरिडोर पर भी पीएम मोदी को बधाई दी.

 

Avinder Chawla, sitting Commissioner, Arvin, California:

11:30 (IST)

सिख समुदाय ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से 1984 के सिख विरोधी दंगों, दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु नानक देव इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने,आर्टिकल 25 और आनंद मैरेज एक्ट के अलावा दूतावास में वीजा और पासपोर्ट के रिनिवल को लेकर अपनी बात रखी है.

08:26 (IST)

ह्यूस्टन लाइव: पीएम मोदी Houston में सिख समुदाय से बातचीत की. पीएम मोदी को अपने बीच पाकर वहां के सिख लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. देखिये सिख समुदाय ने पीएम मोदी का कैसे स्वागत किया.

08:25 (IST)

ह्यूस्टन लाइव: पीएम मोदी Houston में सिख समुदाय से बातचीत की. पीएम मोदी को अपने बीच पाकर वहां के सिख लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

08:23 (IST)

ह्यूस्टन लाइव: पीएम मोदी ने Tellurian & Petronet के साथ 5 मिलियन टन्स के LNG इन्वेस्टमेंट पर एमओयू साइन हुआ. दोनों कंपनियां 31 मार्च 2020 तक अपना ट्रांजेक्शन एग्रीमेंट को फाइनलाइज करने का लक्ष्य रखती हैं.

08:16 (IST)

Pm Narendra Modi Live from Houston: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनर्जी सेक्टर के बड़े सीईओ के साथ फोटो भी खिंचवाई.

08:14 (IST)

Pm Narendra Modi ने ह्यूस्टन राउंड टेबल मीटिंग में ऑयल सेक्टर के बड़े सीईओ से मीटिंग की. 

08:12 (IST)

Pm Narendra Modi के हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंचने से अमेरिकी में रह रही भारतीय कम्यूनिटी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 

08:10 (IST)

हाउडी मोदी लाइव: पीएम नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एयरपोर्ट पर उतरते हुए. पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए  Director, Trade and International Affairs, Christopher Olson और इसके अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.  भारत में यूएस के राजदूत (US Ambassador to India) Kenneth Juster और अमेरिका में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador to the US) Harsh Vardhan Shringla भी मौजूद रहें.

08:05 (IST)

Howdy Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में करीब 50000 भारतीयों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इसके अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन ही कई बड़े समझौते करेंगे.

हाउडी मोदी के दौरान पीएम मोदी की कही हर छोटी बड़ी बातें यहीं पढ़ सकते हैं.