.

'कुलभूषण जाधव केस पर ज़रुरत पड़ी तो जाएंगे अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट' गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिखाए तल्ख़ तेवर

राजनाथ ने मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो कुलभूषण मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भी उठाएगें।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Apr 2017, 12:26:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुंबई के एक कार्यक्रम में शामिल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कुलभूषण मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जाधव को बचाने के लिए हमें जिस हद तक जाने की ज़रूरत होगी हम उस हद तक जाएंगें लेकिन कुलभूषण जाधव को हम बचाएंगे।

राजनाथ ने मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो कुलभूषण मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भी उठाएगें।

पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा दिए जाने के खिलाफ भारत में संसद से लेकर सड़क तक लगातार आवाज उठ रही है।

जाधव की रिहाई को लेकर सरकार के साथ खड़े हुए विपक्षी दल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मांगी थरूर से मदद

राजनाथ सिंह ने मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि कुलभूषण के पास एक वैध भारतीय पासपोर्ट है, अगर वह एक जासूस होता तो अपने साथ पासपोर्ट क्यूं रखता।

Pakistani authorities said Kulbhushan Jadhav has valid Indian passport. I think if he was a spy then he would not have kept it: HM Rajnath pic.twitter.com/KgODWWuaWH

— ANI (@ANI_news) April 11, 2017

Jiss hadd tak jaane ki zarurat hogi uss hadd tak jayenge lekin Kulbhushan Jadhav ko hum bachayenge: HM Rajnath Singh at an event in Mumbai pic.twitter.com/KPrY2Z2JCy

— ANI (@ANI_news) April 11, 2017

इससे पहले संसद में इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ सभी विपक्षी दल आपसी राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए सरकार के साथ खड़े नजर आए।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुलभूषण जाधव के मसले को उठाया, जिस पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कुलभूषण जाधव भारत का बेटा है और उसकी रिहाई के लिए 'भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी।'

कुलभूषण जाधव की फांसी पर भारत ने पाकिस्तान को दी गंभीर नतीजों की चेतावनी