.

हेमंत बिस्व सरमा ने कैंसर को कर्मफल बताने वाले विवादित बयान पर मांगी माफी

कैंसर को कर्मफल बताने वाले विवादित बयान पर असम के शिक्षा मंत्री डा. हेमंत बिस्व सरमा ने माफी मांग ली है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Nov 2017, 11:36:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

कैंसर को कर्मफल बताने वाले विवादित बयान पर असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

उन्होंने कहा, 'मैं तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की भलाई के लिए शिक्षकों से यह कह रहा था कि वह विद्यार्थियों की अनदेखी न करें। इससे पाप लगेगा।' 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और मीडिया ने मेरे बयान को जिस तरह से पेश किया उससे कैंसर रोगियों को और उनके परिवार को कष्ट हुआ होगा।'

It was said in the context of helping poor students of Government schools and request to teachers not to neglect them. It was also a message to indicate district eduction officers not to harass teachers: Assam Minister Himanta Biswa Sarma

— ANI (@ANI) November 23, 2017

At no point my statement was intended to cause any pain to cancer patients. However, if owing to the blatant distortions, it has caused any anxiety and problems to anyone, I hereby offer my unconditional apology for the pain: Assam Minister Himanta Biswa Sarma

— ANI (@ANI) November 23, 2017

सरमा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा था, 'कुछ लोग कैंसर जैसी घातक बीमारियों से इसलिए ग्रस्त हैं, क्योंकि उन्होंने अतीत में पाप किये हैं और यह 'ईश्वर का न्याय' है।' 

और पढ़ें: कैंसर पर असम के मंत्री की थ्योरी, कहा- 'पाप' की वजह से होता है रोग, यह है ईश्वर का न्याय

हेमंत बिस्व सरमा के विवादित बयान के बाद पूर्व वित्‍त मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जवाबी ट्वीट कर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'असम के मंत्री शर्मा कहते हैं कि कैंसर पापों के लिए ईश्वर का इंसाफ है। व्यक्ति के दल बदलने से भी यही होता है।'

और पढ़ें: चिदंबरम का असम के मंत्री पर निशाना कहा- पार्टी बदलने से भी यही होता है