.

हिमाचल से लेकर कश्मीर तक आफत की बारिश, लापता IIT रुड़की के सभी छात्र सुरक्षित

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त है. राज्य में भारी बारिश के बाद आए सैलाब ने कई आशियानों को उजाड़ दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Sep 2018, 02:27:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त है. राज्य में भारी बारिश के बाद आए सैलाब ने कई आशियानों को उजाड़ दिया है. प्रदेश से आई सैलाब की तस्वीरें झकझोर देने वाली है. चम्बा में एक बस देखते ही देखते पानी की तेज़ लहरों में समा गई. प्रदेश में भारी बारिश से आठ लोगों की मौत हो गई और स्कूली बच्चों समेत सैंकड़ों राज्य में फंस गए है. बारिश के बाद कई नदियां उफान पर है और कुदरत के कहर ने कोहराम मचा दिया है. कई जगह लैंडस्लाइड के बाद 200 से ज्यादा सड़क मार्ग बाधित हो गए. मनाली, चंबा और डलहौजी शहर राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए हैं.  ताजा अपडेट के मुताबिक, आईआईटी रूरकी के लापता ट्रेकर्स सुरक्षित है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की.

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट 

देश में हुई भारी बारिश के चलते अब तक 1451 लोगों की मौत हो गयी है. पिछ्ले 24 घंटे में हिमाचल और पश्चिम बंगाल में 11 लोगों कि जान चली गई. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में  राज्यों में आई भारी बारिश और उसके चलते हुई तबाही को लेकर एक रिपोर्ट दाखिल की गई है. 24 सितंबर तक देश भर में हुई बारिश से जुड़ी आंकड़ों के मुताबिक केरल में 503 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कर्नाटक में 180 असम में 53 पश्चिम  बंगाल में 260, उत्तराखंड में 69 ,उड़ीसा में 31 और उत्तर प्रदेश में 299 लोगों की मौत हो चुकी है

भारी बारिश का कहर और बढ़ने की समभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुल्लू, चम्बा और कांगड़ा में भारी बारिश और तबाही मचा सकती है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री जाने के रास्ते बाधित हो गए हैं. भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में फंसे 19 लोगों को बचाया.

भारी बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश के मनाली को जम्मू एवं कश्मीर के लेह से जोड़ने वाले राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है. हिमाचल में प्रमुख नदियों सतलुज, ब्यास और यमुना उफान पर है , जिसके चलते निचले इलाकों को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है.

Himachal Pradesh: Snow clearing operations were started earlier today by the district administration on the Highway from Kaza to Gramphu in Lahaul-Spiti district. pic.twitter.com/xUi06wCTVl

— ANI (@ANI) September 24, 2018

चम्बा में चमेरा डैम के गेट खुलने से बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है.

Chamba: Gates of Chamera dam opened to release excess water following heavy & incessant rainfall in the region. #HimachalPradesh pic.twitter.com/KwniDVoSZL

— ANI (@ANI) September 24, 2018

हिमाचल से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से कई घरों को नुकसान पहुंचा दिया है. भूस्खलन के बाद एक घर धराशायी हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.

#JammuAndKashmir: 5 members of a family died after being buried under the debris of their house which collapsed in a landslide triggered due to heavy rainfall in Doda's Gandoh y'day. District admn has announced Rs 4 Lakh each as ex-gratia to the next of the kin of the deceased.' pic.twitter.com/RmnYNbx2ZU

— ANI (@ANI) September 24, 2018

हाइवे बंद होने से परेशानी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आज जनजीवन पहले से थोड़ा सामान्य दिखने लगा.. कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे को खोल दिया गया है जिसे पिछले 3 दिनों से फंसे ट्रक बसें और छोटे बहनों को आज सुचारू रूप से चलने दिया जा रहा है. पिछले 3 दिनों से नेशनल हाईवे के बंद होने से परेशान हैं .

देखें जम्मू से लेकर हिमाचल तक तबाही की तस्वीर: 

J&K: A suspended wooden bridge over river Tawi in Udhampur district's Rampur is in dilapidated condition. Locals say," The wooden planks are broken, it's dangerous to cross the bridge." DC Udhampur says, "The damage to the bridge is due to rainfall, we'll restore it immediately." pic.twitter.com/zyTCTUtwQ7

— ANI (@ANI) September 24, 2018

#HimachalPradesh: Visuals of over flowing river in Bharmour's Kharamukh area in Chamba district as incessant rain continues to lash the state pic.twitter.com/IA74b6wFf6

— ANI (@ANI) September 24, 2018

Kathua: Gates of Ranjit Sagar Dam opened to release excess water following heavy & incessant rainfall in the region; Deputy Commissioner, Rohit Khajuria, says, 'we had warned people that gates will be opened & they should stay away'. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/50ePW3vZKO

— ANI (@ANI) September 24, 2018

Kathua: Rivers flowing above danger mark following heavy rainfall in the area. Deputy Commissioner, Rohit Khajuria, says, "we rescued people from various places in district since y'day morning.We also evacuated around 80 families from near rivers to safer places.'#JammuAndKashmir pic.twitter.com/A5CjKCdycs

— ANI (@ANI) September 24, 2018

#HimachalPradesh: Visuals from Babeli Nature Park in Kullu following heavy and incessant rainfall in the region pic.twitter.com/Fcofx4OEyd

— ANI (@ANI) September 24, 2018

Himachal Pradesh: Road blocked at Wangtoo and Tapti due to landslides in Kinnaur district; Restoration work is underway. pic.twitter.com/5Li6OyuBCs

— ANI (@ANI) September 24, 2018

#WATCH: Vacant bus gets washed away into the flooded Beas river in Manali. #HimachalPradesh pic.twitter.com/GMV2nqR2jX

— ANI (@ANI) September 23, 2018