.

सावधान ! अगले कुछ घंटों में यूपी के इन इलाकों में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज यानी रविवार को कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Aug 2018, 06:09:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज यानी रविवार को कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई गई है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने आज शाम 8 बजे तक यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की मानें तो फिरोजाबाद, मेनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, बहराइच, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और इसके आसपास इलाकों में रात 8 बजे से पहले भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।

बता दें कि देश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। केरल में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। केरल में बारिश की वजह से अबतक 370 लोगों की जान जा चुकी है।

और पढ़ें : केरल में बाढ़ से भारी त्रासदी, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 357, अपनों को ढूंढ रहे लोग

 इसे भी पढ़ें : विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए आगे आया UAE , पीड़ितों की मदद का किया वादा