.

खट्टर सरकार ने खरीदी 38 हजार की गीता, विपक्ष ने उठाए सवाल

हरियाणा में 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच मनाए गए गीता महोत्सव के दौरान आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि खट्टर सरकार ने 3.8 लाख रुपये में 10 गीता खरीदी हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Jan 2018, 10:59:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

हरियाणा में 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच मनाए गए गीता महोत्सव के दौरान आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि खट्टर सरकार ने 3.8 लाख रुपये में 10 गीता खरीदी हैं। इसका सीधा मतलब है कि एक गीता की खरीदी में 38,000 रुपये खर्च किए गए।

इस खुलासे के बाद खट्टर सरकार फिर से सवालों के घेरे में है। बता दें कि पिछले साल भी इस महोत्सव में पिछले साल भी खट्टर सरकार ने 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

इस खरीदी के खुलासे के बाद खट्टर सर पर क्षेत्रीय पार्टियों ने निशाना साधा है। आईएनएलडी के नेता दुष्यंत चौटाला ने सरकार से पूछा है कि गीता की कॉपियां काफी सस्ते दामों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं। ऐसे में सरकार को जवाब देना चाहिए इतना पैसा क्यों खर्च किया गया है।

और पढ़ें: बहरीन में बयानबाजी तो ट्रिपल तलाक पर चुप क्यों राहुल गांधी- रविशंकर प्रसाद

आरटीआई में यह भी खुलासा हुआ है कि महोत्सव में परफॉर्म करने के लिए बीजेपी सांसदों को भी पेमेंट की गई थी।

वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी को 20 लाख और मनोज तिवारी को 10 लाख रुपये दिए गए थे।

बता दें कि इसी कार्यक्रम को इससे पहले की सरकारें कुछ लाख रुपये में आयोजित करा चुकी हैं, लेकिन खट्टर सरकार इस आयोजन पर करोड़ों खर्च किए हैं।

और पढ़ें: 'हुंकार रैली' में मेवाणी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 'हम जोड़ने वाले हैं तोड़ने वाले नहीं'