.

महेंद्रगढ़ में किले बनाएगा हरियाणा

महेंद्रगढ़ में किले बनाएगा हरियाणा

IANS
| Edited By :
23 Oct 2021, 08:10:01 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि महेंद्रगढ़ जिले के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसके लिए राज्य योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। माधोगढ़ किले में रानी तालाब के पुनर्निर्माण का काम हो चुका है और रानी महल का काम भी अंतिम चरण में है। कार्यों पर 9 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

मुख्यमंत्री ढोसी पर्वत और माधोगढ़ दुर्ग का भ्रमण कर माधोगढ़ दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन दोनों पहाड़ी इलाकों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। ढोसी पर्वतों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है और अधिक पर्यटन को आकर्षित करने के लिए माधोगढ़ के पूर्व शासक के किले को भी विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि इन दोनों स्थानों को पर्यटकों के लिए विकसित किया जाता है, तो इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

खुदाना गांव में आगामी औद्योगिक आधुनिक टाउनशिप (आईएमटी) परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत की जमीन एचएसआईआईडीसी को सौंपने के लिए जल्द ही बैठक की जाएगी। इसमें ग्रामीणों का सहयोग भी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि राज्य चाहता है कि वहां उद्योग स्थापित किए जाएं, ताकि रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.