.

हाफिज सईद की नई धमकी, कहा कश्मीर में करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

सईद ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि हमला ऐसा होगा जिसे भारत लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Nov 2016, 10:11:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

जमात उद दावा के प्रमुख एवं मुम्बई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने भारत को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की धमकी दी है। सईद ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि हमला ऐसा होगा जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

सईद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मीरपुर में रविवार (6 नवंबर) को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी ने वह किया जो उन्हें करना था। अब कश्मीर में एक सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की मुजाहिदीनों की बारी है।'

इसे भी पढ़ेंः नवाज शरीफ पर बौखलाया हाफिज सईद, कहा नर्म रवैया अपना रही है पाकिस्तानी सरकार

आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा संस्थापक सईद ने अपने समर्थकों के बीच कहा कि, 'मुजाहिदीन जो सर्जिकल स्‍ट्राइक करेंगे उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। वह सर्जिकल स्‍ट्राइक भारत के हमले जैसा नहीं होगा जिसे विश्व द्वारा स्वीकार तक नहीं किया गया।'

इसे भी पढ़ेंः हाफिज का बयान, कश्मीर व पाकिस्तान के हालत के लिए भारत जिम्मेदार

इससे पहले सईद ने पिछले सप्ताह कश्मीर में कथित अत्याचारों पर भारत के रुख को लेकर नवाज शरीफ सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि घाटी के लोगों को पाकिस्तान के 'पूर्ण व्यावहारिक समर्थन' की जरूरत है।