.

गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर किया वार, कहा- नया इंडिया आप रखिए, पुराना भारत हमें लौटा दीजिए

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नए भारत में जहां इंसान एक-दूसरे के दुश्मन हैं. तुम जंगल में अब जानवरों से नहीं डरोंगे, लेकिन मानव बस्ती में इंसानों से डर लगेगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jun 2019, 05:38:52 PM (IST)

highlights

  • कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर किया हमला
  • आजाद ने कहा कि नए भारत में लोगों को डर लगता है
  • गुलाम नबी आजाद ने कहा नया भारत आप रखिए पुराना भारत लौटा दीजिए

नई दिल्ली:

सोमवार को राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (gulam nabi azad) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पुराने भारत में कोई नफरत, गुस्सा और लिंचिंग नहीं था. नए भारत (new india) में जहां इंसान एक-दूसरे के दुश्मन हैं. तुम जंगल में अब जानवरों से नहीं डरोंगे, लेकिन मानव बस्ती में इंसानों से डर लगेगा.
गुलाम नबी ने कहा, हमें वो भारत दीजिए जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक दूसरे के लिए रहते हैं.'

इसे भी पढ़ें:लोकसभा में कांग्रेस नेता की मांग, अभिनंदन की मूंछों को घोषित किया जाए 'राष्ट्रीय मूंछ'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'मेरा निवेदन है कि आप न्यू इंडिया को अपने तक रखें और हमें अपना पुराना भारत दें, जहां प्रेम, संस्कृति थी. जब मुसलमान और दलित आहत होते थे तो हिंदुओं को दर्द महसूस होता था. जब कोई चीज हिंदुओं की नजर में आती थी, तो मुस्लिम और दलित उनके लिए आंसू बहाते थे.'

इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद ने कह कि झारखंड लिंचिंग और हिंसा का कारखाना बन गया है. हर हफ्ते वहां दलित और मुसलमान मारे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: बाबा राम-रहीम को पैरोल पर रिहा करने के लिए हरियाणा पुलिस ने की सिफारिश, जानिए क्यों

गौरतलब है कि झारखंड में एक मुसलमान युवक को चोरी के आरोप में बुरी तरह पीटा गया जिसमें उसकी मौत हो गई.