.

गुजरात चुनाव: प्रफुल्ल पटेल ने कहा, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन होता तो नतीजे अलग होते

कांग्रेस की हो रही हार पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस का एनसीपी से गठबंधन होता तो गुजरात नतीजें अलग ही होते।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Dec 2017, 01:29:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणामों की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। दोनों राज्यों में बीजपी बहुमत के साथ जीतती हुई नजर आ रही है।

कांग्रेस की हो रही हार पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस का एनसीपी से गठबंधन होता तो गुजरात नतीजें अलग ही होते।

पटेल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'अगर उन्होंने (कांग्रेस) एनसीपी के साथ गठबंधन किया होता तो वह लाभप्रद हो सकता था और तस्वीर कुछ अलग हो सकती थी।'

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की कमजोर पकड़ भी उसकी नाकामी का कारण बनी है।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी की मौजूदगी सभी ग्रामीण इलाकों में है,जबकि कांग्रेस के मामले में ऐसा नहीं है और इस तरह वे जीत हासिल नहीं कर पा सकेंगे।'

राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सोमवार को हो रही मतगणना में एक बार फिर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है, लेकिन पिछली बार के मुकाबले उसकी स्थिति सुधरी है।

वहीं नतीजों में कांग्रेस के पिछड़ने के बाद राज्य में चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि नतीजा जो भी हो लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव में विजेता है, भले ही वो बीजेपी को हराने में कामयाब न हो।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: रुझानों में पिछड़ने पर गहलोत बोले, नतीजे जो भी हों कांग्रेस राज्य में विजेता