.

गुजरात : जमीन अधिग्रहण के खिलाफ सड़कों पर किसान, 60 गिरफ्तार, कई घायल

गुजरात के भावनगर में जमीन अधिग्रहण किए जाने के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Apr 2018, 08:52:46 PM (IST)

highlights

  • गुजरात के भावनगर में जमीन अधिग्रहण किए जाने के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए हैं
  • पुलिसिया कार्रवाई में अब तक दस से अधिक किसानों के घायल होने की खबर है

नई दिल्ली:

गुजरात के भावनगर में जमीन अधिग्रहण किए जाने के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए हैं।

गुजरात पावर कॉरपोरेशन की तरफ से जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक का इस्तेमाल किया है।

पुलिसिया कार्रवाई में अब तक दस से अधिक किसानों के घायल होने की खबर है। वहीं 60 किसानों को हिरासत में लिया गया है।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

भावनगर के डीएसपी ने कहा, '700 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं। इस दौरान 40 आंसू गैस के गोले दागे गए। हम किसानों से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।'

और पढ़ें: सेना का बदला पूरा, लेफ्टिनेंट फैयाज के हत्यारे समेत 8 आतंकी ढेर