.

2002 कोलकाता आतंकी हमले के संदिग्ध को बिहार से गुजरात एटीएस ने किया गिरफ्तार

2002 के कोलकाता आतंकी हमले के संदिग्ध इमाम हसन नाम के इस व्यक्ति को गुजरात एटीएस ने किया गिरफ्तार

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Oct 2016, 11:22:20 AM (IST)

नई दिल्ली:

गुजरात एटीएस ने 44 साल के एक व्यक्ति को कोलकाता बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एटीएस के अनुसार इस व्यक्ति का संबंध 2002 टेरर अटैक से है। ये एक टेरर अटैक अमेरिकन सेंटर कोलाकाता में हुए थे। एटीएस ने हसन इमाम नाम के इस व्यक्ति को बिहार के औरंगाबाद से पकड़ा है। 

एटीएस का कहना है कि हसन इमाम हरकतुल जिहादी-ए-इस्लाम और आसिफ रज़ा कमांडो फोर्स के साथ संबंध रखता है। कथित तौर पर आसिफ रजा कमांडो फोर्स आफताब अंसारी नाम के व्यक्ति के द्वारा बनाया गया था जो कि गुजरात में हुए जेवर लूटपाट कांड का आरोपी है। ये घटना नवंबर 2000 में गुजरात में हुई थी जिसमें डेढ़ करोड़ रूपए की लुटपाट हुई थी। बाद में आरोपी को दुबई से पकड़ा गया था और वो कोलकाता हमले का दोषी बताया गया था।

कोलकाता में हुए इस आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए थे। कहा जा रहा है कि इमाम ने हमले में आतंकियों के लिए मोटरसाइकिल और रहने की जगह का इंतजाम किया था। बाद में उसने अपना नाम बदलकर आरिफ रख लिया था और औरंगाबाद में रहना शुरू कर दिया था।