.

असम : जीआरपी पुलिस ने बरामद किए सूटकेस बैग के पहिए से सोने के टुकड़े

गुरुवार को यहां जीआरपी पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जांच के दौरान एक ट्रॉली बैग बरामद किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Mar 2019, 09:49:38 AM (IST)

नई दिल्ली:

असम में रेलवे पुलिस (जीआरपी) को एक बड़ी कामयावी हाथ लगी है. गुरुवार को यहां जीआरपी पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जांच के दौरान एक ट्रॉली बैग बरामद किया है. ट्रॉली बैग के पहियों से तीन सोने की टुकड़े बरामद किए गए हैं जिनका कुल वजन 1200 ग्राम है.


सोने की तस्करी से जुड़े एक ऐसे ही मामले में इसी माह पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर कस्टम स्टाफ ने सोने की तस्करी के रैकेट का पकड़ा है. जानकारी में बताया गया कि इस तस्करी में भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी शामिल हैं. हालांकि, कस्टम स्टाफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

अमृतसर के सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय के अनुसार, कस्टम के अधिकारी के पास पहले से ही सोना तस्करी की सूचना थी. इस पर अधिकारी अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गए. उन्होंने भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी और इंडिगो एयरलाइंस के कमर्चारी के पास से करीब 1.32 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी सोना की तस्करी करते हैं. हालांकि, अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.