.

सरकार बुधवार को राज्यसभा में 5 विधेयक पेश करेगी

सरकार बुधवार को राज्यसभा में 5 विधेयक पेश करेगी

IANS
| Edited By :
04 Aug 2021, 10:45:01 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार बुधवार को उच्च सदन में पांच विधेयक पेश करेगी।

ये विधेयक सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021, जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021, संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2021, भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण संशोधन) विधेयक, 2021, सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 हैं।

तीन विधेयक वित्त मंत्रालय से संबंधित हैं जिन्हें निर्मला सीतारमण पेश करेंगी।

आरएस बुलेटिन में कहा गया है कि, जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा विचार के लिए एक विधेयक पेश करेंगे - संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950, जिसके तहत अरुणाचल प्रदेश राज्य के संबंध में अनुसूचित जनजातियों की सूची को संशोधित करने पर विचार किया जाएगा।

जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा द्वारा पारित भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 में पेश करेंगे।

परिवहन पर्यटन एवं संस्कृति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं रसायन एवं उर्वरक की स्थायी समितियों की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.