.

KVIC को निर्देश PM मोदी की तस्वीर बिना इजाजत न छापे

केंद्र सरकार ने खादी ग्राम उद्योग आयोग से कहा है कि वह प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापने से पहले MSME मंत्रालय के जरिए पीएमओ से मंजूरी हासिल करे।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Feb 2017, 10:28:23 PM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने खादी ग्राम उद्योग आयोग से कहा है कि वह प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापने से पहले MSME मंत्रालय के जरिए पीएमओ से मंजूरी हासिल करे। आपको बता दे की एक महीने पहले केवीआईसी ने डायरी और कैलेंडर पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर छापी थी जिसके बाद महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर प्रकाशित किए जाने की चौतरफा आलोचना हुई थी।

केवीआईसी के शीर्ष अधिकारियों के इस दावे को खारिज किया गया है कि 2017 के कैलेंडर और डायरी में महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह मोदी की तस्वीर लगाने के लिए पीएमओ से मंजूरी हासिल की गई थी।

और पढ़ें:पीएम मोदी के तीखे होते बोल, कहा-इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है सपा-कांग्रेस

जारी निर्देश में कहा गया है, 'केवीआईसी की डायरी और कैलेंडर में प्रधानमंत्री के फोटो छापने के मुद्दे में निम्नांकित बिंदुओं को उठाया गया है जिसे भविष्य में केवीआईसी को ध्यान में रखने की जरूरत है।'

और पढ़ें: आईपीएल नीलामी : स्टोक्स सबसे महंगे, ताहिर और इशांत को नहीं मिले खरीददार