.

नहीं आएगें 5000 और 10,000 रुपये के नोट: सरकार

सरकार ने लोकसभा में कहा गया कि पांच हजार और दस हजार रुपए के नोट लाने का कोई इरादा नहीं है।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Mar 2017, 12:29:46 AM (IST)

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद बाजार में 5000 और 10,000 रूपये के नोट भी बाजार में आने को लेकर चर्चा थी। आज इस पर सरकार ने लोकसभा में कहा गया कि पांच हजार और दस हजार रुपए के नोट लाने का कोई इरादा नहीं है।

वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में लिखित जवाब देते हुए कहा,' रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व सरकार ने मिलकर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया और इसके बाद सरकार इस नतीजे पर पहुंची कि पांच हजार और दस हजार रुपए के नोट लाना उपयुक्त नहीं होगा।'

इसे भी पढ़ें: इस साल CBSE 103 शहरों में आयोजित कराएगी नीट परीक्षा

मेघवाल ने कहा कि 2000 का नोट बड़ी करेंसी के लिए पर्याप्त है। वित्त राज्य मंत्री उस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या नोटों की छपाई का खर्च घटाने के लिए अब सरकार नए नोट लाने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें: SBI प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य फॉर्चून की 50 शक्तिशाली शख्सियतों में शामिल

हालांकि, आरबीआई जल्द महात्मा गांधी सीरीज-2005 में 10 रुपए का नया नोट जारी करेगी। इस नए नोट के दोनों नंबर पैनल में एल (L) अक्षर लिखा होगा। साथ ही नए नोट पर रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर भी होंगे। यह जानकारी केंद्रीय बैंक ने एक आधिकारिक बयान में दी है।