.

अब मॉल्स-मेट्रो स्टेशन पर मिलेगा फ्री Wi-Fi, गूगल बना रहा है योजना

बता दें कि अभी गूगल रेलटेल के साथ मिलकर देश के 53 रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi उपलब्ध करा रही है। साल के अंत तक इसकी संख्या 100 करने का विचार है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Sep 2016, 11:36:38 PM (IST)

गुड़गांव:

गूगल आपको जल्द ही फ्री Wi-Fi देने वाला है। अब आप सार्वजनिक जगहों जैसे- मॉल्स, मेट्रो स्टेशन, कैफे, यूनिवर्सिटीज़ में फ्री में Wi-Fi का लुत्फ उठा सकेंगे। इन जगहों पर हॉट स्पॉट बनाने की योजना है।

कंपनी का कहना है कि गूगल स्टेशन के जरिए वह भारत के लाखों लोगों को फ्री Wi-Fi उपलब्ध कराएगी। गूगल ने इसकी घोषणा मंगलवार को गुड़गांव में एक कार्यक्रम के दौरान की। 

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट कैसर सेनगुप्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि 'गूगल का मकसद है कि लोगों को अपने घर से कुछ दूरी पर ही हॉट स्पॉट के जरिए Wi-Fi मिल जाए। कंपनी इसके लिए काम कर रही है।

स्टेशनों पर मिलेगा फ्री Wi-Fi

बता दें कि अभी गूगल रेलटेल के साथ मिलकर देश के 53 रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi उपलब्ध करा रही है। साल के अंत तक इसकी संख्या 100 करने का विचार है।

नया मैसेजिंग ऐप

गूगल ने कहा है कि उसका नया मैसेजिंग ऐप Allo का इस्तेमाल करने वाला भारत पहला देश होगा। गूगल ने इस ऐप का निर्माण वॉट्सएप को टक्कर देने के लिए किया है।