.

Gandhi Jayanti 2021: गांधी स्मृति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- बापू को दी श्रद्धांजलि

आज 2 अक्टूबर है. पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मना रहा है. आज गांधी समाधि स्थल राजघाट पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है. पूरा देश बापू और शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Oct 2021, 03:06:06 PM (IST)

नई दिल्ली :

आज 2 अक्टूबर है. पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मना रहा है. आज गांधी समाधि स्थल राजघाट पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है. हर साल की तरह इस बार भी सर्व-धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए. कार्यक्रम सुब 7.30 बजे शुरू हुआ. पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई गणमान्य लोग पहुंचकर बापू की समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाकर नमन किए. वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी की भी आज जयंती है. पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने विजय घाट जाकर उन्हें याद किया. गांधी जयंती के अवसर पर पीएम मोदी जल शक्ति मंत्रालय के प्रमुख जल जीवन मिशन को समर्पित एक ऐप लॉन्च किया. 

17:53 (IST)

गांधी स्मृति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- बापू को दी श्रद्धांजलि 

13:12 (IST)

पुडुचेरी एलजी ने बापू को किया याद

पुडुचेरी एलजी डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन और सीएम एन रंगासामी ने बीच रोड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

13:10 (IST)

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बापू को किया नमन

पणजी के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने दी श्रद्धांजलि.

13:10 (IST)

गोवा के सभी लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगे

गांधी जी ने 'ग्राम स्वराज, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता' के बारे में जो कहा है, उसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। जब गोवा के सभी लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगे तो गांधीजी को यह श्रद्धांजलि होगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ये बात कही. 

13:08 (IST)

7 तारीख तक खादी का उपयोग बढ़ाने के लिए काम करेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया में आकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी और कहा की गांधी जी की सच्ची श्रद्धांजलि है खादी का उपयोग बड़े देश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता आज से लेकर आगामी 7 तारीख तक खादी का उपयोग बढ़ाने के लिए काम करेंगे.

11:28 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बापू को किया याद

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

11:27 (IST)

तमिलनाडु के सीएम ने पुष्पांजलि अर्पित की

तमिलनाडु: राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर चेन्नई के मरीना बीच पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

11:26 (IST)

नीतीश कुमार ने बापू को दी श्रद्धांजलि

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

10:11 (IST)

राजस्थान: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी जयंती के अवसर पर जयपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

09:35 (IST)

राहुल गांधी ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजघाट और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धांजलि दी

09:34 (IST)

राष्ट्रपति ने लाल बहादुर को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर विजय घाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

08:44 (IST)

लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर बेटे अनिल शास्त्री ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने विजय घाट पर पिता को दी श्रद्धांजलि. आज लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है. 

08:32 (IST)

राष्ट्रपति ने बापू को किया याद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को राजघाट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. 

08:08 (IST)

उपराष्ट्रपति ने बापू को किया याद

उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू राजघाट पहुंचे. पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद. 

07:45 (IST)

ओम बिरला ने दी बापू को श्रद्धांजलि

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि 

07:43 (IST)

पीएम मोदी ने बापू को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती पर पहुंचे राजघाट. पुष्पांजलि अर्पित कर बापू को किया याद. 

07:31 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजघाट पहुंची. पुष्प चढ़ाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद. 

07:30 (IST)

सीएम केजरीवाल ने बापू को किया याद

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी.